झारखंड के दुमका में मंगलवार सुबह पेट्रोल डालकर जलाई गई अंकिता ने रविवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं लड़की मौत के मामले में अब सियासत तेज हो गई है. हेमंत सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है. दुमका की बेटी अंकिता को न्याय दिलाने के लिए झारखंड के लोग सड़क पर उतर आए हैं. करीब हर जिले में आक्रोश रैली के साथ-साथ मशाल जुलूस निकाला जा रहा है. लोग आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं. वहीं, सीएम ने इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट से करने की बात कही है.देखिए आज का एजेंडा में रायपुर में 'सरकार' कैसे मिलेगा अंकिता को इंसाफ?