दिल्ली में एक दर्दनाक घटना घटी जब एक 20 साल के युवक ने अपने माता-पिता और बहन की हत्या कर दी. यह हत्या माता-पिता की शादी की सालगिरह के दिन हुई. युवक का कहना है कि उसने उन्हें उनके खुशियों के साथ मारना चाहा. पुलिस की जांच में पता चला कि यह हत्या पहले से योजनाबद्ध थी.