इसके अलावा आनंद मोहन जब जेल में था तब उसने भी इस हत्याकांड के दो साल बाद वर्ष 1996 में पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ा और उस समय उसे ये लोक सभा का टिकट समता पार्टी ने दिया था. जो बिहार के मौजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व दिवंगत नेता George Fernandes की पार्टी थी और इस तरह नीतीश कुमार के इस अहसान ने आनंद मोहन को एक हत्यारे से एक सांसद बना दिया.
Nitish Kumar helped murderer Anand Mohan to become a member of parliament. Watch this video to know more about this.