राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग की एक अदालत ने इस मामले में गिरफ्तार किए गए दो सह आरोपियों लोकेन्द्र सिंह तोमर और बलबीर अहिरवार को जमानत दी है, जिसे शिलांग पुलिस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. अदालत के इस फैसले का जांच पर होगा क्या असर? जानने के लिए देखें Parvez Sagar के साथ 'अपराध का जहां'