मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुरी तरफ फंस चुके सुकेश चंद्रशेखर को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. अब जानकारी मिली है कि रैनबैक्सी के मालिक शिवेंद्र सिंह की पत्नी अदिति सिंह से पैसे वसूलने के लिए सुकेश कई बार आवाज बदलकर बात करता था. बताया गया है कि अदिति सिंह से सुकेश चंद्रशेखर ने कई बार गृह सचिव अजय कुमार भल्ला की आवाज में बात की है. वो लगातार आश्वासन देता था कि उसके पति को जेल से जल्द जमानत दिलवा दी जाएगी. वो फोन पर कहा करता था कि गृह मंत्री ने खुद मुझसे कहा है कि मैं आपसे बात करूं. देखें अदिति सिंह से क्या की सुकेश चंद्रशेखर ने बात.