scorecardresearch
 

ठग सुकेश चंद्रशेखर से Nora Fatehi ने नहीं लिए महंगे गिफ्ट्स, बताया कैसे मिली BMW कार

नोरा फतेही ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि वे प्रोविजन्स को लेकर पूरी तरह से अवेयर हैं और अपनी सारी बात सच के आधार पर करेंगी. उन्होंने कहा कि वे इस बात से भलिभांति वाकिफ हैं कि वे किसी भी एविडेंस के साथ छेड़छाड़ नहीं करेंगी और कुछ भी झूठ नहीं कहेंगी. आइये जानते हैं कि ईडी द्वारा नोरा से क्या-क्या सवाल किए गए और नोरा के जवाब क्या थे.

Advertisement
X
नोरा फतेही
नोरा फतेही
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुकेश चंद्रशेखर मामले में आया नोरा फतेही का रिएक्शन
  • एक्ट्रेस ने कुबूली कार मिलने की बात
  • सुकेश चंद्रशेखर संग पहचान से इनकार

सुकेश चंद्रशेखर केस में बॉलीवुड की कई सारी एक्ट्रेस के नाम सामने आ रहे हैं. मगर जिस दो एक्ट्रेस की चर्चा सबसे ज्यादा इस मामले में देखने को मिली है उसमें नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडिस का नाम मौजूद है. मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट 2002 के सेक्शन 50(2) और 50(3) के तहत नोरा का स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया गया है जिसमें उनसे इस केस को लेकर सवाल पूछे गए हैं. 

नोरा फतेही ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि वे प्रोविजन्स को लेकर पूरी तरह से अवेयर हैं और अपनी सारी बात सच के आधार पर करेंगी. उन्होंने कहा कि वे इस बात से भलिभांति वाकिफ हैं कि वे किसी भी एविडेंस के साथ छेड़छाड़ नहीं करेंगी और कुछ भी झूठ नहीं कहेंगी. आइये जानते हैं कि ईडी द्वारा नोरा से क्या-क्या सवाल किए गए और नोरा के जवाब क्या थे.

पहला सवाल- जब 20.12.2020 को दिल्ली में इवेंट हुआ था तो क्या आप सुकेश चंद्रशेखर को उससे पहले से जानती थीं या उनसे मिली थीं?

जवाब- ना, मैं नहीं जानती थी कि वो कौन हैं और ना तो मैंने इवेंट से पहले कभी उनसे कोई बात की थी. 

दूसरा सवाल- क्या आपको इवेंट वाले दिन दोपहर को सिग्नल एप के माध्यम से सुकेश चंद्रशेखर की कोई कॉल आई थी और क्या उन्होंने आपको पहले से बताया था कि वो आपको कार गिफ्ट कर रहे हैं?

Advertisement

जवाब- ना, मैंने कभी भी सिग्नल एप्लिकेशन का इस्तेमाल नहीं किया.

तीसरा सवाल- क्या मिस्टर ध्रुमिल राजेश थक्कर को भी चेन्नई के उस इवेंट में बुलाया गया था जो 20.12.2020 को हुआ था?

जवाब- हां, वे टीम के अन्य मेंबर्स संग उस इवेंट का हिस्सा थे.

चौथा सवाल- 13.09.2021 को दिए गए आपके स्टेटमेंट में आपने कहा था कि मिस लीना ने सभी के सामने ये अनाउंसमेंट की थी कि वो आपको एक ब्रैंड न्यू कार गिफ्ट करना चाह रही हैं. क्या आप इस बात को लेकर श्योर हैं?

जवाब- हां, जब इवेंट शुरू हुआ उस दौरान लीना और कुछ लोग साथ में दो वीडियोग्राफर मेरे पास मुझे गिफ्ट देने आए और मेरे साथ तस्वीरें लीं. वे वीडियो शूट कर रहे थे और उसी दौरान मुझे एक हरे रंग का बड़ा सा गूची बॉक्स और आईफोन गिफ्ट कर रहे थे. मेरे ऑन फ्लोर मैनेजर के साथ एजेंसी के लोग खड़े थे. मेरे मेकअप स्टाफ और स्पॉट बॉय भी थे. मिस लीना भी अपने साथ अपनी सिस्टर या सिस्टर-इन-लॉ के साथ आई थीं. मगर मैं श्योर नहीं कि उनके साथ कौन था. उसके बाद उन्होंने मुझे गिफ्ट दिया. इस दौरान फोन पर एक शख्स था जिसे लीना ने अपना हसबैंड कहा. फोन लाउडस्पीकर पर था और वो शख्स हमारा शुक्रिया करते हुए ये कह रहा था कि वो बता नहीं सकता कि मेरा कितना बड़ा फैन है. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi)

इसके बाद लीना ने इस बात की अनाउंसमेंट की कि वे प्यार और सम्मान के नाते हमें एक ब्रैंड न्यू BMW कार गिफ्ट कर रही हैं. इस बात की अनाउंसमेंट के बाद सभी चकित रह गए. मैं भी पूरी तरह से श्योर नहीं हो पा रही थी मगर मैं फ्लो में बह गई. वो भी बार बार मुझे इंसिस्ट कर रहे थे. सभी खुश थे. सब मेरे पास आए और मेरे साथ तस्वीरें लीं. इसके बाद वे अपने फ्यूचर बिजनेस पर बात करने लगीं. वे अपने स्टाफ के डांस कॉम्पिटीशन में मुझे जज के तौर पर देखकर काफी खुश महसूस कर रही थीं. इसके बाद हम हॉल में गए. मैंने वहां मौजूद एक कॉर्डिनेटर से इस बारे में पूछा भी. मुझे उन्होंने बताया कि ये नॉर्मल है. ऐसे गिफ्ट्स आर्टिस्ट्स को मिलते रहते हैं. मैंने इवेंट खत्म किया. मैं थकी हुई थी. मुझे कार के बारे में बताया गया कि इसे चेन्नई तक लाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मुझसे कहा गया कि मुझे कार मुंबई में मिलेगी. मैंने कहा ठीक है और मैं आगे बढ़ गई. मिस लीना ने सभी के सामने कैमरा के सामने ये घोषणा की थी कि वे मुझे कार गिफ्ट कर रही हैं. ये मेरे लिए एक प्रोफेशनल अनाउंसमेंट थी. 

Advertisement

सुकेश चंद्रशेखर खुद को बताता था PMO का ऑफिसर, पूछताछ में ठगी की कहानी का खुलासा

पांचवां सवाल- क्या 20.12.2020 को हुए इवेंट में आपको जो गिफ्ट्स सुकेश से मिले हैं उसके अलावा भी उन्होंने आपको कोई गिफ्ट दिया था?

जवाब- नहीं, मुझे कभी भी सुकेश चंद्रशेखर से इवेंट के पहले या बाद में कोई गिफ्ट नहीं मिला था. सिर्फ मुझे जो गिफ्ट्स मिले वो इवेंट वाले दिन ही मिले.

छठा सवाल- क्या 20.12.2020 को हुए इवेंट के बाद आपने पैलेडियम मॉल से कोई और गूची बैग्स खरीदे थे?

जवाब- मैंने इवेंट के बाद मॉल से कोई भी गूची बैग नहीं खरीदा. लेकिन मैंने मॉल से अपनी फैमिली, फ्रेंड्स और मेनेजमेंट के लिए क्रिसमस शॉपिंग की थी. उस दौरान मैंने गूची रिप्रिजेंटेटिव्स से पूछा था कि क्या मेरा गिफ्ट रिप्लेस हो सकता है क्योंकि मुझे उसका कलर नहीं पसंद था. उसके बाद मुझे बदला हुआ कलर देने की बात कही गई थी. मैंने अपनी शॉपिंग की पेमेंट मेरे कार्ड से की थी. 

सातवां सवाल- क्या आपने पलाडियम मॉल लोअर परेल से कोई ऐसा बैग खरीदा था जिसकी पेमेंट का अरेंजमेंट सुकेश चंद्रशेखर ने किया हो?

जवाब- नहीं, बिल्कुल भी नहीं.

Advertisement
Advertisement