छत्तीसगढ़ पुलिस ने न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना के कत्ल के मामले में उसके ब्वॉयफेंड और जिम टेनर मधुर साहू के अलावा उसके दो साथियों कौशल श्रीवास और अतुल शर्मा को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में मधुर और कौशल ने कबूल किया है कि उन्होंने सलमा की उसी रोज हत्या कर दी थी, जिस दिन वो मधुर से मिलने के लिए कुसमुंडा से कोरबा आई थी.
Chhattisgarh Police has arrested her boyfriend and gym tenor Madhur Sahu, besides her two associates Kaushal Shriwas and Atul Sharma in the murder case of news anchor Salma Sultana.