लॉरेंस बिश्नोई इन दिनों सुर्खियों में है. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से लॉरेंस गैंग के खिलाफ पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे लॉरेंस के नाम पर आए दिन किसी न किसी को धमकी दे रहे हैं. सलमान खान से तो लॉरेंस बिश्नोई का छत्तीस का आंकड़ा है ही. अब पप्पू यादव भी अपनी बयानबाजी को लेकर लॉरेंस के रडार पर हैं.