राजा रघुवंशी का परिवार लगातार सोनम और तमाम आरोपियों के नार्को टेस्ट की मांग कर रहा है. अब राजा के भाई विपिन ने इस संबंध में एक नया बयान दिया है. ऐसा लगता है कि उन्हें अब शिलांग पुलिस पर भरोसा नहीं है! क्या पूरा सच? जानने के लिए देखें Parvez Sagar के साथ 'अपराध का जहां' सिर्फ आज तक पर.