उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के चौबिया थाना क्षेत्र के खेड़ाहेलू गांव में प्रेम प्रसंग में हत्या की खौफनाक वारदात सामने आई है. यहां अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे एक लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात को लड़की के पिता ने अंजाम दिया है. मृतक के जीजा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है.
एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि ये घटना इटावा जिले के खेड़ाहेलू गांव में सोमवार देर रात हुई है. 18 वर्षीय लवकुश अपनी प्रेमिका के घर मिलने के लिए गया हुआ था. वो उसके घर की दूसरी मंजिल पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था. उसी समय लड़की के पिता अनिल कुमार यादव ने उसे देख लिया. उन्होंने तुरंत उस पर गोली चला दी. गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. लवकुश को खून से लथपथ पाया.
थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि औरैया का निवासी लवकुश खेड़ाहेलू में अपनी बहन के घर पर रह रहा था. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि सोमवार आधी रात के आसपास वो कथित तौर पर लड़की के घर में घुसने की कोशिश कर रहा था, तभी किसी ने उस पर गोली चला दी. मृतक के परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अनिल कुमार यादव को हिरासत में ले लिया है. उसके पास से हथियार बरामद किया गया है.
एसएचओ ने बताया कि मृतक लवकुश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं. पुलिस की एक टीम मौके पर तैनात है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके. इटावा के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने बताया कि लवकुश की हत्या के मामले में केस दर्ज कर ली गई है. आरोपी को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया गया है.
बताते चलें कि इसी साल जनवरी में इटावा में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया था. यहां रहने वाली एक महिला ने अपने ही प्रेमी को साढ़े तीन लाख रुपए में सुपारी देकर पति की हत्या करा दी थी. मृतक की पहचान मनोज कुमार (35) के तौर पर हुई थी. उसका शव यमुना नदी के पास सड़क किनारे मिला था. पुलिस ने जांच के बाद खुलासा किया कि मनोज की हत्या उसकी पत्नी ने ममेरे भाई की मदद से करवाई थी.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया था कि मनोज की पत्नी का ममेरे देवर रोहित के साथ पिछले एक साल से प्रेम संबंध था. मनोज को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी ने 15 हजार रुपए एडवांस देकर हत्या की साजिश रची थी. आरोपी रोहित और उसके साथी राहुल ने नुमाइश दिखाने के बहाने मनोज को बुलाया. उसे शराब पिलाई और ईंट से कुचलकर उसकी हत्या कर दी. शव को बाइक से ले जाकर सड़क पर फेंक दिया था.