उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक युवक ने नशे के इंजेक्शन के लिए अपने दोस्त की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम कब्रिस्तान में दिया गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था, जहां खुलासा हुआ कि अकील की हत्या गला दबाकर की गई थी. इसके बाद पुलिस कातिल की तलाश में जुटी.
पुलिस टीम ने घटनास्थल यानी कब्रिस्तान पर आने जाने वाले रास्तों की सीसीटीवी फुटेज और घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की. मुखबिरों को लगाया गया. इस इलाक़े के टावर से मिले नंबरों को सर्विलांस पर लगाया और कॉल डेटा लिया गया. पुलिस को जांच में पता चला कि अकील अपने दोस्त मोहसिनके साथ कब्रिस्तान आया था. वापसी में रात मोहसिन को अकेले कब्रिस्तान से निकलते देखा गया. इसी के अगले दिन सुबह अकील की लाश मिली थी.
पुलिस ने शक के आधार पर मोहसिन को कोयल एनक्लेव से हिरासत में ले लिया. शुरुआत में मोहसिन पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन सख़्ती से पूछताछ के आगे वह टूट गया. पुलिस के सामने मोहसिन ने अकील के क़त्ल का चौंकाने वाला खुलासा किया.
आरोपी मोहसिन ने पूछताछ में बताया, 29 जनवरी 2023 को अपने दोस्त अकील के साथ दिल्ली से नशे के इंजेक्शन लेकर दोपहर एक बजे के करीब ईदगाह कब्रिस्तान मे पहुंचा और दिनभर कब्रिस्तान में आकिल के साथ रहा था. रात्रि में 10 बजे के करीब बारिश होते समय अकील के मोहसिन के हिस्से का नशे का इन्जेक्शन खुद को लगा लिया.
इस बात पर अकील और मोहसिन में झगड़ा शुरू हो गया. इसी झगड़े में मोहसिन ने गमछे से अकील का गला घोंट दिया और उसकी हत्या कर दी. आरोपी मोहसिन हत्या के बाद अकील की घड़ी और पर्स लेकर वहां से भाग गया था. मोहसिन की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल गमछा, घड़ी, आधार कार्ड और मृतक का पर्स बरामद कर लिया.