scorecardresearch
 

महिला ने प्रॉपर्टी डीलर पर किया जानलेवा हमला, इस वजह से ले ली उसकी जान

महाराष्ट्र के नागपुर में एक महिला को एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि महिला और मृतक एक-दूसरे के साथ रिश्ते में थे. आरोपी पैसे की मांग कर रही थी. प्रॉपर्टी डीलर ने जब पैसे नहीं दिए, तो उसने उसके प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया.

Advertisement
X
महाराष्ट्र के नागपुर में सामने आई हत्या की सनसनीखेज वारदात...
महाराष्ट्र के नागपुर में सामने आई हत्या की सनसनीखेज वारदात...

महाराष्ट्र के नागपुर में एक महिला को प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि महिला और मृतक एक-दूसरे के साथ रिश्ते में थे. आरोपी उससे पैसे मांग रही थी. प्रॉपर्टी डीलर ने पैसे नहीं दिए, तो उसने उसके प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया. इससे उसकी मौत हो गई.

नागपुर के हुडकेश्वर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि 55 वर्षीय रवींद्र कुडवे का शव 19 अप्रैल को मिला था. उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण उनकी प्राइवेट पार्ट पर लगे गंभीर चोट को बताया गया था. मृतक के बेटे की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.

पुलिस अधिकारी ने कहा, "रवींद्र कुडवे के बेटे ने हमें बताया कि उसके पिता और आरोपी महिला काजल जोगे (27) के बीच अवैध संबंध था. लेकिन कुछ दिनों बाद आरोपी किसी दूसरे लड़के के साथ संबंध में आ गई. उसके साथ शादी करने की योजना बना रही थी, लेकिन चाहती थी कि खर्च रवींद्र उठाए.''

काजल जोगे के प्रस्ताव को रवींद्र कुडवे ने अस्वीकार कर दिया. इस वजह से उन दोनों के बीच झगड़ा हो गया. इसी दौरान आरोपी महिला ने किसी भारी वस्तु से मृतक के प्राइवेट पार्ट पर वार कर दिया. इस वजह से उनकी मौत हो गई. उनका शव आकाश नगर के एक फ्लैट से बरामद किया गया.

Advertisement

मृतक रवींद्र कुडवे के बेटे की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया. वारदात के बाद वो फरार हो गई थी, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. उससे जानकारी ली जा रही है कि कोई अन्य शख्स उसके साथ शामिल तो नहीं था. 

बताते चलें कि इसी महीने नागपुर में हत्या की एक खौफनाक वारदात सामने आई थी. एक होटल के कमरे में 30 वर्षीय एक शख्स ने अपनी लिव-इन पार्टनर और उसके तीन साल के बेटे की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली थी. सचिन विनोद कुमार राउत और नाज़नीन के बीच अवैध संबंध था.

सचिन विनोद कुमार राउत पेशे से ट्रक ड्राइवर था. वो शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी थे. मध्य प्रदेश की रहने वाली नाजनीन के साथ उसका अवैध संबंध था. वो अपनी पत्नी को बिना तलाक दिए ही नाजनीन के साथ रहने लगा था. कुछ दिनों बाद उसने नाजनीन से दूरी बनानी शुरू कर दी. 

इससे उनके बीच बहस होने लगी. आखिरकार, उन्होंने अलग रहने का फैसला किया. दोनों ने 500 रुपये के स्टांप पेपर पर आपसी समझौते पर हस्ताक्षर किए कि वे अलग रहेंगे. इसके बाद सचिन नाजनीन और उसके बेटे के साथ गजानन कॉलोनी के पास स्थित एक होटल में गए, जहां तीनों का शव मिला.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement