scorecardresearch
 

अवैध संबंध का विरोध कर रही थी पत्नी, पति ने प्रेमिका संग बनाया खतरनाक प्लान... पुलिस भी हैरान

इस वारदात ने बिहार पुलिस के अफसरों को भी हैरान कर दिया. अवैध संबंध का बार-बार विरोध करने वाली पत्नी को पति ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर रास्ते से हटाने की योजना बना डाली.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार के कैमूर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया
  • एक पत्नी को पति के अवैध संबंध का विरोध करना महंगा पड़ा
  • पति ने प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी की ही हत्या कर डाली

बिहार के कैमूर से सनसनीखेज खबर सामने आई है. जहां एक पत्नी को अपने पति के अवैध संबंध का विरोध करना भारी पड़ गया. आरोपी पति ने अपने अवैध संबंध को तरजीह देते हुए पत्नी को रास्ते से हटाने का ऐसा खतरनाक प्लान बनाया कि पुलिस भी हैरान हो गई.

यह वारदात कैमूर के मोहनिया की बताई जा रही है, जहां पति ने धारदार हथियार से पत्नी की काटकर हत्या कर दी और उसके बाद फरार हो गया. घटना के बाद मृतका के पिता ने मोहनिया थाने में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया.

पुलिस ने टीम बनाने के बाद पूरे मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपी ओम शंकर उर्फ जनक चौधरी को रोहतास के रत्तुबिगहा डालमियानगर से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आरोपी की प्रेमिका रूबी देवी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने लोहे के उस धारदार हथियार को भी बरामद कर लिया है, जिससे महिला की हत्या की गई थी.

आरोपी और उसकी प्रेमिका ने हत्या की बात को स्वीकार करते हुए पुलिस को सारी कहानी विस्तार से बताई. मामले का खुलासा करते हुए मोहनिया के डीएसपी फैज अहमद ने बताया कि 15 अप्रैल को मोहनिया के ग्राम बघनी में पुनीता देवी को उसके पति ओम शंकर उर्फ जनक चौधरी ने धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी. ओम शंकर की पत्नी पुनीता अपने पति के अवैध संबंध से परेशान थी. वो लगातार दूसरी औरत के साथ संबंध बनाए हुए था और परिवार पर ध्यान नहीं दे रहा था. इसी दौरान एक दिन पुनीता ने उसे खूब सुनाया. उसके बाद पति और उसकी  प्रेमिका ने उसकी हत्या की साजिश रची.

Advertisement

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था, जिसमें मोहनिया थाना के पदाधिकारी के अलावा डीआईयू के कर्मी भी शामिल थे. टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुए सोमवार को आरोपी पति को धर दबोचा. उसके बाद पुलिस की पूछताछ में हत्या के कारणों का खुलासा किया गया. साथ ही प्रेमिका रूबी देवी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. कैमूर एसपी राकेश कुमार ने कहा कि घटना का खुलासा करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित किया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement