ओडिशा के गंजम ज़िले में एक महिला ने लंबे समय से चल रही घरेलू प्रताड़ना से तंग आकर अपने पति की गला दबाकर हत्या कर दी. यह घटना बुधवार दोपहर मुंडामाराई गांव (धाराकोट थाना क्षेत्र) में घटी. गुरुवार को पुलिस ने आरोपी महिला अंजना नायक (38) को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान महिला ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार, मृतक अमर नायक (40) एक दैनिक मजदूर था और शराब का आदी था. वह बीते कई सालों से अंजना के साथ बिना किसी कारण के मारपीट करता आ रहा था.
बुधवार सुबह एक बार फिर दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले बैठी. अमर ने फिर से अपनी पत्नी के साथ मारपीट की. इसी बीच अंजना ने अपना आपा खो दिया और गुस्से में आकर पति का गला दबा दिया. पुलिस के अनुसार, अमर की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के समय उनका 18 साल का बेटा घर पर मौजूद नहीं था, जबकि उनकी 20 साल की बेटी की शादी पहले ही हो चुकी थी और वह ससुराल में थी. घटना की जानकारी मृतक के बड़े भाई टूना नायक ने पुलिस को दी. उन्होंने धाराकोट थाने में जाकर एफआईआर दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
थाना प्रभारी चंद्रिका स्वैन ने बताया कि अंजना को शुरू में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था, लेकिन बाद में उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली. मामले में आईपीसी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच जारी है.