उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में किन्नरों से पंगा लेना पुलिस प्रशासन को महंगा पड़ गया. झगड़े के आरोप में एक किन्नर को पुलिस ने हवालात में बंद कर दिया, इसके बाद पुलिस थाने पर पहुंचे किन्नरों के झुंड ने हंगामा करना शुरू कर दिया. भाई को छुड़ाने के लिए किन्नरों ने अपने कपड़े उतार दिये, ये देखकर पुलिस अधिकारियों के पसीने छूट गए. थाने पर किन्नरों द्वारा किए गए इस प्रदर्शन का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
किन्नरों ने उतार दिए थाने में कपड़े
पीलीभीत के जहानाबाद कस्बे के मोहल्ला सादात निवासी अजय जोशी व मंगू जोशी के बीच 8 दिन पूर्व झगड़ा हो गया था. उसी को लेकर मंगलवार को फिर झगड़ा हो गया. झगड़े में आरोपी दीपक किन्नर के भाई को पुलिस थाने पकड़ कर ले आई और 151 में चालान कर उसे हवालात में डाल दिया.
साथी को छुड़ाने के लिए पुलिस थाने पर किन्नरों के गुरु दीप किन्नर पहुंच गए. इस दौरान पुलिस से उनकी बहस हो गई. आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने दीपा गुरु से अभद्रता की, जिससे नाराज किन्नरों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. किन्नरों ने थाने में ही कपड़े उतारकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. यह देख पुलिस अधिकारियों के पसीने छूट गए.
किन्नरों का आरोप था कि पुलिस विपक्षी पार्टी से मिल कर काम कर रही है और उनके भाई को थाने में बैठा लिया, जबकि विपक्षी पार्टी के किसी भी शख्स को गिरफ्तार नहीं किया है. इसी को लेकर थाने में काफी देर किन्नरों का हंगामा चलता रहा. लगातार किन्नर ताली बजा बजाकर हमें इंसाफ चाहिए हमें इंसाफ चाहिए कहकर दीवारों में सर मारने लगे और थाने के गेट पर बिना कपड़ों के लेटकर हंगामा करते रहे. इसके बाद महिला पुलिसकर्मियों के समझाए जाने के बाद किन्नरों ने कपड़े पहने.
हंगामा कर रहे किन्नरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
वहीं बाद में पुलिस ने हंगामा कर रहे चार किन्नरों को गिरफ्तार कर लिया और गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार कश्यप का कहना है कि किन्नरों ने थाने में आकर गिरफ्तार अपने भाई को छुड़ाने के लिए पुलिस पर दबाव बनाया. हंगामे के दौरान काफी अफरा तफरी रही, रोड जाम हो गया, पुलिस के दो कांस्टेबल चोटिल हो गए, जिन्हें मेडिकल के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है.