scorecardresearch
 

UP: लग्जरी कार में अवैध तरीके से ले जाया जा रहा था मांस, मुकदमा दर्ज

रामपुर के कोतवाली मिलक क्षेत्र में चेकिंग के दौरान रविवार को एक होंडा सिटी कार से 4 कुंटल प्रतिबंधित पशुओं का मांस पुलिस ने पकड़ा. हालांकि, पुलिस को देखकर आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने प्रतिबंधित पशु का मांस और कार को कब्जे में ले लिया. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गई है.

Advertisement
X
Uttar Pradesh crime (प्रतीकात्मक फोटो)
Uttar Pradesh crime (प्रतीकात्मक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस ने 4 कुंटल प्रतिबंधित पशुओं का मांस पकड़ा
  • मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी

उत्तर प्रदेश में रामपुर के कोतवाली मिलक क्षेत्र में पुलिस ने एक लग्जरी कार में अवैध रूप से ले जाया जा रहा 4 कुंटल मांस पकड़ा. चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार रोकी तो उसमें सवार कई लोग उतरकर भाग गए. कार की तलाशी करने पर पुलिस को अवैध रूप से ले जाया जा रहा लगभग 4 कुंटल मांस मिला. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. 

दरअसल, जनपद रामपुर के कोतवाली मिलक क्षेत्र में चेकिंग के दौरान रविवार को एक होंडा सिटी कार से 4 कुंटल प्रतिबंधित पशुओं का मांस पुलिस ने पकड़ा. हालांकि, पुलिस को देखकर आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने प्रतिबंधित पशु का मांस और कार को कब्जे में ले लिया. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गई है.

इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया मिलक पुलिस ने रात्रि चेकिंग के दौरान रविवार सुबह लगभग 4:30 बजे एक कार को रोका. उसमें से कुछ आदमी उतरकर भाग गए. चेक करने पर पता चला कि उसमें 4 कुंटल प्रतिबंधित पशुओं का मांस था. इस संबंध में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है. अभियुक्तों के बारे में कुछ अहम सुराग मिले हैं और उन्हें बहुत जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement

वहीं, सूत्रों के मुतिबाक, पुलिस ने अभी किसी की भी गिरफ्तारी का खुलासा नहीं किया है लेकिन तस्वीरें कुछ और बयान कर रही हैं. कार चेकिंग के दौरान मांस मिलने पर लोगों ने हिंदू संगठन के एक युवक की पुलिस की मौजूदगी में ही जमकर धुनाई लगाई और पीटते हुए पुलिस थाने ले गई. तस्वीरों में मौके पर पुलिस भी देखी जा सकती है. रामपुर में पिछले कुछ दिनों से गौ मांस तस्करी को लेकर हिंदू संगठन पुलिस पर सवाल खड़े कर रहे हैं. यहां तक की थाने का घेराव और धरना प्रदर्शन भी किया गया. 

दूसरी तरफ, इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया मिलक पुलिस ने रात की चेकिंग के दौरान रविवार प्रातः 4:30 बजे एक कार को रोका. उसमें से कुछ आदमी उतर कर भाग गए. कार चेक करने पर पता चला कि उसमें 4 कुंटल प्रतिबंधित पशुओं का मांस था. इस संबंध में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है. अभियुक्तों के बारे में कुछ अहम सुराग मिले हैं और उन्हें बहुत जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
 

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement