कोलकाता में बीजेपी दफ्तर के पास 50 देसी बम बरामद होने से हड़कप मचा है. इन देसी बमों को कोलकाता के हेस्टिंग्स में बीजेपी दफ्तर से लगभग 100 मीटर दूर खिदिरपुर के पास सड़क किनारे बरामद किया गया है. अभी तक पता नहीं चल पाया है कि बम यहां किसने रखे और यहां पर इन बमों को रखने का मकसद क्या था? पुलिस सीसीटीवी फुटेज और दूसरे जरियों से छानबीन को आगे बढ़ा रही है. देखिए आज तक संवाददाता प्रेमा राजाराम की ये खास रिपोर्ट.