scorecardresearch
 

UP: घर में सफाई को लेकर मां ने डांट दिया... नाबालिग लड़की ने खुद को तमंचे से कर लिया शूट

उत्तर प्रदेश के बांदा (UP Banda) जिले में एक नाबालिग लड़की (Minor girl) को उसकी मां ने डांट दिया. इस बात से नाराज होकर नाबालिग लड़की ने तमंचे खुद को शूट कर लिया. लड़की को अस्पताल ले जाया गया, जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया.

Advertisement
X
नाबालिग लड़की ने खुद को तमंचे से कर लिया शूट. (Representative image)
नाबालिग लड़की ने खुद को तमंचे से कर लिया शूट. (Representative image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अस्पताल ले जाते समय लड़की की मौत
  • उत्तर प्रदेश के बांदा जिले का मामला

उत्तर प्रदेश के बांदा (UP Banda) जिले में आज एक नाबालिग लड़की (Minor girl) ने घर में मां से कहासुनी के बाद तमंचे से खुद को गोली मार ली. लड़की की इलाज के दौरान मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस के मुताबिक, घर में साफ सफाई करने के दौरान मां से नाबालिग लड़की की कुछ कहासुनी हो गई. लड़की को उसकी मां ने फटकार लगा दी और मतदान के लिए निकल गई, तभी लड़की ने घर में तमंचे से पेट में गोली मार ली. लड़की की इलाज के दौरान मौत गई. यह मामला बिसंडा थाना के अलिहा गांव का है. यहां लड़की का इलाज करने वाले डॉक्टर बिनीत सचान ने बताया कि लड़की के पेट में गोली लगी है. उसे यहां डेड अवस्था में लाया गया है. पोस्टमार्टम कराकर मौत के कारणों का पता लगाया जाएगा.

अस्पताल ले जाते समय लड़की ने तोड़ा दम

DSP बांदा राकेश कुमार सिंह ने बताया कि ये थाना बिसंडा के अलिहा गांव में एक लड़की की उसकी मां से सफाई करने के दौरान कहासुनी हो गई. इसके बाद वह कमरे में गई. उसने तमंचे से पेट में गोली मार ली. तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, रास्ते में उसकी मौत हो गई. परिजन जो भी तहरीर देंगे, उसके अनुसार पोस्टमार्टम और पंचायत नामा की कार्यवाही कराई जाएगी.

Advertisement

रिपोर्ट: सिद्धार्थ गुप्ता

Advertisement
Advertisement