scorecardresearch
 

यूपी कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव ने अजय लल्लू के खिलाफ दर्ज करवाई FIR

सुनील राय ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष ने उस होर्डिंग को ही हटवा दिया और फिर भारी विरोध करने लगे. दावा ये भी किया गया है कि उनके समर्थकों ने बदसलूकी की. जब मामला बढ़ता चला गया तब सुनील राय ने 112 पर कॉल किया और मौके पर पुलिस आ गई, फिर लल्लू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

Advertisement
X
यूपी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू
यूपी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कांग्रेस नेता ने की यूपी अध्यक्ष के खिलाफ शिकायत
  • अजय कुमार लल्लू को हटाने की मांग
  • सोनिया गांधी को लिखी गई चिट्ठी

उत्तर प्रदेश की कांग्रेस कमेटी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. कांग्रेस में आंतरिक कलह का एक मामला सामने आया है जिसमें कांग्रेसी ने कांग्रेसी पर ही एफआईआर दर्ज करवा दी है. मामला लखनऊ के हुसैनगंज थाने का है जहां कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश सचिव सुनील राय ने यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पर मुकदमा दर्ज कराया है. इसकी जानकारी खुद कांग्रेसी नेता सुनील राय ने प्रेस वार्ता के जरिए दी.

सुनील राय का कहना है कि नव वर्ष के समय उत्तर प्रदेश पार्टी मुख्यालय के सामने शुभकामनाएं देने के लिए होर्डिंग लगाई गई थीं जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की,राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी की फोटो लगाई गई थीं. अब उस होर्डिंग में यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की फोटो गलती से नहीं लग पाई थी. जब यूपी प्रदेश अध्यक्ष की नजर उस होर्डिंग पर पड़ी तो वे इसका विरोध करने लगे. 

कांग्रेस नेता ने की यूपी अध्यक्ष के खिलाफ शिकायत

सुनील राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि प्रदेश अध्यक्ष ने उस होर्डिंग को ही हटवा दिया और फिर भारी विरोध करने लगे. दावा ये भी किया गया है कि उनके समर्थकों ने बदसलूकी की. जब मामला बढ़ता चला गया तब सुनील राय ने 112 पर कॉल किया और मौके पर पुलिस आ गई और फिर लल्लू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

Advertisement

पूर्व प्रदेश सचिव सुनील राय आगे बताते हैं कि पुलिस लल्लू के दबाव में उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. ऐसे में अब वे लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर से मुलाकात करने जा रहे हैं. सुनील राय की माने तो उनको डर है कि लल्लू उनकी हत्या करवा देंगे. अब ये मामला सिर्फ यहां तक सीमित नहीं है. इस विवाद को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी चिट्ठी लिखी गई है. जोर देकर कहा गया है कि यूपी चुनाव से पहले पार्टी ने जिन्हें प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दे रखी है, वे ठीक तरीके से काम नहीं कर रहे हैं.

क्लिक करें- UP Election 2022: अल्पसंख्यक वोटरों को लुभाने में जुटी कांग्रेस, बीजेपी ने कहा- चुनाव में मिलेगा मुंहतोड़ जवाब 

सोनिया गांधी को लिखी गई चिट्ठी

सोनिया गांधी को लिखे पत्र में पूर्व प्रदेश सचिव सुनील राय ने बताया कि वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश पार्टी की बागडोर 'सवर्ण विरोधी' प्रदेश अध्यक्ष के हाथों में है जो सभी को साथ लेकर नहीं चल रहे हैं. आरोप ये भी लगाया गया है कि प्रदेश अध्यक्ष लल्लू जो भी प्रदर्शन करते हैं वो सिर्फ हाईकमान को दिखाने के लिए होता है और वे फोटो क्लिक करवा चले जाते हैं. पत्र में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि अजय कुमार लल्लू की जगह किसी और को प्रदेश अध्यक्ष की भूमिका देनी चाहिए. वहीं जब तक उन्हें नहीं हटाया जाता है, सुनील अपने पद से इस्तीफा देने की बात कर रहे हैं. ये अलग बात है कि पार्टी ने अभी तक उनके इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया है.

Advertisement

आरोपों को कांग्रेस ने बताया राजनीति

हालांकि इन आरोपों पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है और कहा है कि सुनील राय कभी पार्टी के सदस्य नहीं थे. यूपी कांग्रेस के उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने आज तक को बताया कि सुनील राय कभी पार्टी के सदस्य थे ही नहीं और जो भी आरोप लगाए गए हैं वो सब बेबुनियाद हैं. चौधरी ने बताया कि इस तरह के आरोप सत्ता में जो पार्टियां हैं उनके द्वारा लगाए जा रहे हैं क्योंकि वह सब प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के सरकार की विफलता को लेकर पूछे जा रहे सवालों का जवाब देने में असमर्थ हैं.

बता दें कि पुलिस ने 6 माह पूर्व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष लल्लू के खिलाफ विभिन्न धाराओं में लखनऊ के हुसैन गंज थाना में मुकदमा दर्ज किया था, जिसमें धारा 323, 352 और 427 शामिल है.

Advertisement
Advertisement