कोरोना वायरस के कम होते असर के बीच भले ही अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने से लोगों को कुछ राहत मिली है. लेकिन इससे इतर महंगाई का मसला हर दिन आम लोगों को परेशान कर रहा है. शुक्रवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा महंगाई के मसले पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा गया.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि मोदी सरकार के विकास का ये हाल है कि अगर किसी दिन पेट्रोल-डीज़ल के दाम ना बढ़ें तो ज़्यादा बड़ी ख़बर बन जाती है! #FuelPriceHike
मोदी सरकार के विकास का ये हाल है कि अगर किसी दिन पेट्रोल-डीज़ल के दाम ना बढ़ें तो ज़्यादा बड़ी ख़बर बन जाती है!#FuelPriceHike
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 18, 2021
वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने ट्वीट में बढ़ते दामों का मसला उठाया. प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘कोरोना संकट के बीच जनता की आशा थी सरकार उन्हें राहत देगी, लेकिन सरकार उनके लिए "आहत योजना" लेकर आई है. 2021 में 52 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ चुके हैं.’
प्रियंका गांधी वाड्रा ने आगे लिखा, ‘सरसों का तेल, रिफाइंड, अरहर, मूंग दाल व चीनी के दामों में आग लगी हुई है. जनता अपना पेट काट रही है, मोदी सरकार जेब काट रही है.
क्लिक करें: यूपी: सरसों के तेल, दाल और चीनी की कीमतों में भी उछाल, महंगे डीजल के चलते बढ़े दाम
लगातार बढ़ रहे हैं तेल के दाम
आपको बता दें कि पिछले करीब एक महीने में पेट्रोल 6 रुपये से भी अधिक महंगा बढ़ गया है. गुरुवार को पेट्रोल, डीजल के दाम नहीं बढ़े थे. लेकिन शुक्रवार को एक बार फिर दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. मुंबई में इस वक्त पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक के दाम में बिक रहा है, जबकि दिल्ली में करीब 97 रुपये प्रति लीटर का दाम है.
अगर डीज़ल की बात करें, तो दिल्ली में 87 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में करीब 96 रुपये प्रति लीटर के दाम पर अभी बिक्री हो रही है. लॉकडाउन और अनलॉक के फेर में फंसे आम आदमी पर महंगाई का बोझ बढ़ रहा है, जबकि सरकार अधिक खर्च का हवाला दे रही है इसलिए दाम में बढ़ोतरी जारी है.