scorecardresearch
 

यूपी के बड़ौत में पिटाई का बदला लेने के लिए 2 साल किया इंतजार, फिर किडनैप कर जंगल में जला दी लाश, CCTV से हुआ खुलासा

उत्तर प्रदेश के बड़ौत में हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों ने पिटाई का बदला लेने के लिए करीब दो साल तक इंतजार किया. इसके बाद आरोपियों ने जयकुमार की हत्या कर दी और उसका शव जंगल में ले जाकर जला दिया. पुलिस ने इस वारदात का खुलासा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर किया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के बड़ौत जिले में हत्या का एक अनोखा केस सामने आया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पिटाई बदला लेने के लिए 2 साल तक इंतजार किया. लेकिन जैसे ही आरोपियों को मौका मिला उन्होंने पहले तो व्यक्ति को किडनैप किया, इसके बाद उसे जंगल में ले गए, जहां उसकी हत्या कर लाश जला दी.

एजेंसी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि आरोपी राजकुमार और दीपक ने जयकुमार की हत्या कर दी. जयकुमार 27 नवंबर को अपने घर से लापता हो गया था. बाद में उसका शव बरामद हुआ था. उसकी बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए शव को जला दिया था.

27 नवंबर को लापता हुआ था जयकुमार

पुलिस ने बताया कि 27 नवंबर को जयकुमार अपने दोस्तों से मिलने के लिए घर से निकला था. लेकिन वह वापस नहीं लौटा. इसके बाद जयकुमार के परिजनों ने पुलिस से संपर्क कर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. हालांकि बाद में जयकुमार की पत्नी की शिकायत के आधार पर 2 दिसंबर को अपहरण का मामला दर्ज किया गया था.

CCTV से हुआ वारदात का खुलासा

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने कॉल डिटेल के रिकॉर्ड के आधार पर जयकुमार की तलाश की. हर एक पहलू की बारीकी से पड़ताल की. इसके बाद कुछ सुराग मिलने शुरू हो गए. इसी दौरान एक CCTV फुटेज हाथ लगा. इसकी जांच की गई तो सामने आया कि पीड़िता को आखिरी बार दीपक और राजकुमार के साथ देखा गया था.

Advertisement

पहले पुलिस को गुमराह करते रहे शातिर

पुलिस ने दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया. पहले तो दोनों आरोपी पुलिस को गुमराह करते रहे. लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने जयकुमार की हत्या करने की बात कबूल की. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने बड़ौत में जयकुमार के शव को फेंक दिया.

रिश्तेदार हैं राजकुमार और दीपक

दरअसल, राजकुमार और दीपक रिश्तेदार हैं और किसी परिचित की कार किराए पर लेकर जयकुमार को एक गोदाम में ले गए थे. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पहले जयकुमार को लाठियों से पीट-पीट कर मार डाला.

2 साल पहले जयकुमार ने आरोपियों को पीटा था

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उसकी हत्या के बाद वे उसके शव को एक कार में बड़ौत ले गए, जहां उन्होंने पेट्रोल डालकर शव जला दिया. आरोपियों ने ये भी खुलासा किया कि लगभग 2 साल पहले जयकुमार ने एक झगड़े में उन्हें पीटा था. 

पुलिस ने शव बरामद किया

आरोपी जयकुमार से रंजिश रखने लगे. उससे बदला लेना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने मौके का इंतजार किया. उसका अपहरण कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही शव बरामद कर लिया गया है. साथ ही वारदात में इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त कर लिया गया है.

Advertisement

ये भी देखें

 

 

Advertisement
Advertisement