उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में सोमवार को एक महिला डिग्री कॉलेज के परिसर में हड़कंप मच गया. अज्ञात हमलावरों ने एक छात्रा पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. यह सनसनीखेज घटना श्री टीका राम कन्या महाविद्यालय में हुई, जहां स्नातक की पढ़ाई कर रही छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद कॉलेज के बाहर भारी विरोध प्रदर्शन हुआ. सड़क पर जाम की स्थिति बन गई.
हालात काबू में लाने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. पुलिस और कॉलेज प्रशासन ने पीड़िता की पहचान सार्वजनिक नहीं की है. बताया जा रहा है कि हमले के वक्त छात्रा कॉलेज के एनसीसी परिसर में मौजूद थी. गंभीर रूप से घायल छात्रा ने होश में रहते हुए अपने परिजनों को फोन किया, जिन्होंने उसे आनन-फानन में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल छात्रा खतरे से बाहर है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीड़िता शारीरिक और मानसिक स्थिति के कारण विस्तृत बयान देने की स्थिति में नहीं है. कॉलेज की एक अधिकारी प्रतिमा श्रीवास्तव ने पुष्टि की कि हमला एनसीसी क्षेत्र में हुआ था. जैसे ही घटना की खबर कॉलेज में फैली, कुवारसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामघाट रोड स्थित कॉलेज परिसर के बाहर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया.
प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए नारेबाजी की. उनका कहना था कि हमलावरों की पहचान परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से हो सकती है. फुटेज की जांच से अहम सुराग मिलने की उम्मीद जताई गई. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर स्थिति को सामान्य किया.
सर्कल ऑफिसर सर्वम सिंह ने बताया कि अज्ञात हमलावरों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि एक विशेष टीम मामले की गहराई से छानबीन कर रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस को जल्द ही ठोस सुराग मिलने की उम्मीद है. कॉलेज और उसके आसपास के इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
यह घटना एक बार फिर कैंपस सुरक्षा और महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है. छात्राओं और उनके अभिभावकों में भय और आक्रोश का माहौल है. प्रशासनिक दावों के बावजूद महिला कॉलेज के भीतर इस तरह का हमला सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलता है. फिलहाल पुलिस जांच जारी है और कॉलेज प्रशासन ने भी घटना की आंतरिक रिपोर्ट तैयार करनी शुरू कर दी है.