scorecardresearch
 

असम: कछुओं की तस्करी के आरोप में एक गिरफ्तार, तीन जिंदा कछुए बरामद

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कछुओं की तस्करी के आरोप में एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस को उसके पास से कछुओं के अलावा भारी मात्रा में नशीले पदार्थ भी मिले हैं.

Advertisement
X
कछुओं की तस्करी के आरोप में एक तस्कर गिरफ्तार
कछुओं की तस्करी के आरोप में एक तस्कर गिरफ्तार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तीन कछुए और कछुए का मास बरामद
  • कछुओं को वन विभाग के हवाले किया

असम के जोरहाट जिले में तीन जिंदा कछुए और एक कछुए के मांस के साथ पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि जोरहाट पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली थी. पुलिस ने सोलाधरा ज्ञानपीठ इलाके के एक घर पर दबिश दी और मौके से तीन जीवित कछुओं के साथ एक कछुए का मास बरामद किया. मकान के मालिक जतिन हजारिका को गिरफ्तार कर लिया गया. जीवित कछुओं और कछुए के मांस को वन विभाग विभाग के हवाले कर दिया गया.  

पुलिस का कहना है कि इन कछुओं की तस्करी होनी थी. पकड़े गए आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है. जोरहाट के नगर उप परिदर्शक दीपज्योति सोनोवाल ने का कहना है कि जतिन हजारिका पर पुलिस को लंबे समय से शक था.

गुप्त सूचना मिलते ही उसे रंगे हाथों पकड़ लिया. पुलिस ने जतिन के घर पर छापा मारा और मौके से तीन कुछओं और एक कछुएं के मास के अलावा भारी मात्रा में भांग और अन्य नशीले पदार्थ भी बरामद किया. 

इस मामले को लेकर जोरहाट जिला वन अधिकारी इकबाल अहमद ने बताया कि जोरहाट पुलिस ने जिले के सोलाधारा निवासी जतिन हजारिका के घर तीन जीवित कछुओं के साथ एक कछुएं का मांस भी बरामद किया.

पुलिस द्वारा बरामद किए गए कछुओं और मांस को वन विभाग को सौंप दिया गया है. वहीं वन विभाग ने वन्यजीव अधिनियम के तहत 17/39/44/48(A)/49(B)/ 50/51 WPA 1972 के तहत JT/63 का आपराधिक मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. 

Advertisement

(इनपुट- पुर्ण विकास बोरा)

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement