कहते हैं दरियादिली पर दुनिया कायम है लेकिन आज के दौर में शायद यही एक चीज है जो बेहद मुश्किल से देखने को मिलती है. लेकिन कैसा हो अगर एक भैंस अपनी दरियदिली दिखाने लगे? सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भैंस एक कछुए की मदद करती नजर आ रही है. दरअसल, कछुआ अचानक चलते-चलते उल्टा हो जाता है जिसके बाद काफी जतन करने के बाद भी वो सीधा नहीं हो पाता है. ये देख भैंस अपने सींग से उसकी मदद करती है और उसे फिरसे सीधा कर देती है. देखें ये वीडियो.