पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में मंगलवार को दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना में एक टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई. इस वारदात में तृणमूल कांग्रेस पार्टी के दो अन्य सदस्य बुरी तरह घायल हो गए, है. दो सप्ताह पहले ही इसी इलाके में एक काउंसलर की हत्या की गई थी. पिछली घटना की तरह पुलिस को संदेह है कि ये गोलीबारी भी पार्टी की अंदरूनी कलह का नतीजा है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान अताउल हक उर्फ हसु शेख के रूप में हुई है. दो घायलों में टीएमसी स्थानीय समिति के अध्यक्ष बकुल शेख और इसरुद्दीन शेख शामिल हैं. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
यह घटना मंगलवार की सुबह मालदा के कालियागंज इलाके में हुई. टीएमसी स्थानीय समिति के अध्यक्ष पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक सड़क का उद्घाटन करने के लिए एक समारोह में गए थे. वहां अचानक गोलीबारी शुरू हो गई, जिसमें तीन लोग जख्मी हो गई. इनमें से एक घायल को मालदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. दो अन्य का वहां इलाज चल रहा है.
पुलिस कहना है कि वो घटनास्थल पर मौजूद लोगों और गवाहों से पूछताछ कर रही है. अभी तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. मालदा में टीएमसी पार्षद दुलाल सरकार की 2 जनवरी को हत्या कर दी गई थी. इस सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने नए मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है. इस मामले की जांच जारी है.
बताते चलें कि पिछले साल नवंबर में बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के जगतदल इलाके के एक तृणमूल कांग्रेस नेता की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक की पहचान जगतदल वार्ड नंबर 12 के पूर्व टीएमसी अध्यक्ष अशोक शॉ के रूप में हुई थी. बदमाशों ने इस हमले के दौरान बम भी फेंके थे. इसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि जगतदल पुलिस स्टेशन से कुछ सौ मीटर की दूरी पर एक चाय की दुकान के सामने अशोक शॉ खड़े थे. उसी वक्त बदमाशों ने उनपर धावा बोल दिया. वहां कई बम फेंके गए. इस दौरान टीएमसी नेता सहित कई लोग बुरी तरह घायल हो गए. उनको पास के भाटपारा स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.