Odisha News: ओडिशा के नबरंगपुर जिले के गांव टोहरा में तीन युवतियां पेड़ से लटकी मिलीं हैं. इस घटना के सामने आते ही इलाके में हड़कंप मचा गया है. मृतक युवतियों की पहचान 21 साल की हेमलता गौड़ा, 17 साल की कौशल्या मांझी और 16 साल की फूलमती मांझी के रूप में हुई है. शनिवार की शाम सामने आए इस मामले के बाद से पुलिस प्रशासन भी सकते में आ गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक तीनों युवतियों में से एक विवाहित है और वह अपने माता-पिता के घर रह रही थी. खबर फैलते ही घटनास्थल पर गांववालों की भारी भीड़ जुट गई. वहीं युवतियों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बताया जा रहा है कि तीनों युवतियों को गांववालों ने शाम चार बजे के आस-पास एक साथ पास के जंगल की ओर जाते हुए देखा था. जब तीनों रात के साढ़े नौ बजे तक घर वापस नहीं आईं तो उनके परिजन को आशंका हुई और खोजबीन शुरू की. परिजनों के काफी ढूंढने पर उनका कुछ अता-पता नहीं चला.
जब पास के जंगल में तलाशी के दौरान कुछ ग्रामीणों ने युवतियों को पेड़ से लटके देखा और तब उन्होंने उनके परिजनों को खबर दी. सूचना मिलते ही युवतियों के परिजन बदहावस हो गए. वो रोते-बिलकते हुए घटना स्थल की और दौड़े.
इसी दौरान किसी ने पुलिस को मामले की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है.वहीं, नबरंगपुर पुलिस के एसपी स्मित पुरुषोत्तमदास ने भी तीनों युवतियों के परिवारों से पूछताछ की है.
ये भी पढ़ें
प