scorecardresearch
 

इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट के तीन तस्कर गिरफ्तार, अमेरिका से नशीला पदार्थ लाने का खास था तरीका

स्पेशल सेल की एक टीम ने कोकीन और हेरोइन की सप्लाई करने वाले इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट के तीन प्रमुख तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से कुल 241 ग्राम कोकीन और दो किलो हेरोइन बरामद की गई. इसकी कीमत 17 करोड़ रुपए से ज्यादा है. ड्रग्स लैटिन अमेरिका से अफ्रीका और वहां से भारत हवाई रास्ते से पहुंचाई जा रही थी. 

Advertisement
X
नाइजीरियन के पैसों की चमक देख ऑटो ड्राइवर बन गए थे ड्रग्स के सप्लायर.
नाइजीरियन के पैसों की चमक देख ऑटो ड्राइवर बन गए थे ड्रग्स के सप्लायर.

दिल्ली में स्पेशल सेल की एक टीम ने कोकीन और हेरोइन की सप्लाई करने वाले इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट के तीन प्रमुख तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से कुल 241 ग्राम कोकीन और दो किलो हेरोइन बरामद की गई. इसकी कीमत 17 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि यह ड्रग्स लैटिन अमेरिका से अफ्रीका और वहां से भारत हवाई रास्ते से पहुंचाई जा रही थी. 

इस चल रहे ऑपरेशन के लिए गुप्त मुखबिरों को तैनात किया गया था. पता चला था कि दो व्यक्तियों रवि दत्त और श्री नारायण टीएसआर में ड्रग्स पहुंचाते हुए पाए गए. इस जानकारी पर आगे मैनुअल और तकनीकी निगरानी के माध्यम से काम किया गया. यह पाया गया कि नाइजीरियाई नागरिक किंग से ड्रग्स हासिल करने के बाद रवि दत्त और श्री नारायण दिल्ली/एनसीआर में भारतीय और अफ्रीकी नागरिकों को कोकीन और हेरोइन पहुंचाते थे. 

ड्राइवर और यात्री बनकर देते थे पुलिस को धोखा 

इसके बाद इस ऑपरेशन में पहले से ज्यादा गुप्त मुखबिरों को तैनात किया गया और निगरानी में सुधार किया गया. रवि दत्त और श्री नारायण किराए पर एक कार लेते थे. फिर उसका इस्तेमाल विभिन्न संपर्कों को ड्रग्स की सप्लाई करने के लिए करते थे. 

उनमें से एक ड्राइवर की वर्दी में कार चलाता था और दूसरा पुलिस जांच से बचने के लिए यात्री बनकर बैठता था. अफ्रीकी नागरिक किंग्सले अमेची उर्फ ​​किंग ने खुलासा किया कि एक चिडी विभिन्न हवाई मार्गों से भारत में ड्रग्स भेज रहा था. चिडी को अफ्रीका में सिंडिकेट का सरगना कहा जाता है. वह नियमित रूप से भारत का दौरा करता है. 

Advertisement

मुखबिर की सूचना पर बिछाया गया जाल 

दिल्ली और एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में इस कार्टेल के सदस्यों की पहचान करने का प्रयास किया गया था. 7 अक्टूबर 2022 को सेल टीम को खास जानकारी मिली थी कि कार्टेल के दो सदस्य रवि दत्त और श्री नारायण ड्रग्स की आपूर्ति करेंगे. इसके बाद जाल बिछाकर दोनों की तलाशी ली गई. उनके कब्जे से 135 ग्राम कोकीन और टीएसआर से 01 किलो हेरोइन बरामद की गई. 

दोनों आरोपियों से मौके पर हुई पूछताछ में पता चला कि वे अंतरराष्ट्रीय ड्रग कार्टेल के प्रमुख सदस्य थे. एक अफ्रीकी नागरिक किंग के आदेश पर ड्रग्स की आपूर्ति करते थे. इसके बाद, एक मामला दर्ज किया गया और आरोपियों को अदालत में पेश किया गया और आगे की जांच के लिए पीसी हिरासत में ले लिया गया। 

इसी बीच 8 अक्टूबर 2022 को मामले की आगे की जांच के दौरान टीम को सूचना मिली थी कि एक अफ्रीकी नागरिक किंग ड्रग्स की सप्लाई करने आएगा. शी ब्यूटी पार्लर, मंदिर लेन, छतरपुर दिल्ली के पास ड्रग कार्टेल के इस सदस्य को पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया. उसे गिरफ्तार कर पुलिस ने उसके कब्जे से 106 ग्राम कोकीन और दो किलो हेरोइन बरामद की. 

बिजनेस में घाटे के बाद ड्रग्स सप्लायर बना किंग 

Advertisement

किंग नाइजीरिया का मूल निवासी है. वह 2011 में दिल्ली आया था. यहां उन्होंने एक नाइजीरियाई महिला से शादी की, जिसका नाम गिफ्ट है और उनके 03 बच्चे हैं. वह नाइजीरिया में ऑटो पार्ट्स की सप्लाई करता था, लेकिन कारोबार में उसे भारी नुकसान हुआ. इसके बाद उसकी मुलाकात नाइजीरियाई नागरिक सैमुअल से हुई. उसने 2014 में किंग को अवैध धंधे में शामिल कर लिया था. एक अन्य नाइजीरियाई नागरिक कैनेडी ने उसे ड्रग्स ट्रैफिकिंग के विभिन्न रास्ते बताए थे. नाइजीरिया लौटने से पहले उनसे अपना ड्रग्स का बड़ा नेटवर्क किंग को हैंडओवर कर दिया था.   

सात साल से कर रहे थे ड्रग्स की सप्लाई 

किंग भारत में ड्रग्स का मुख्य आपूर्तिकर्ता है. वह साल 2014 से इस व्यवसाय में शामिल है. यह आगे पता चला कि एक चिडी उसे विभिन्न हवाई मार्गों से ड्रग्स भेजता है. रवि दत्त ऑटो चलाता था और उस दौरान उनकी मुलाकात दूसरे ऑटो चालक श्री नारायण से हुई. ​​किंग, अलग-अलग जगहों पर ड्रग्स की सप्लाई के लिए उनके ऑटो हायर करता और ज्यादा किराया देता था. उनसे प्रभावित होकर और मोटी कमाई करने के लिए रवि ने श्री नारायण को भी राजी कर लिया और दोनों किंग्सले अमेची उर्फ ​​किंग के लिए काम करने लगे. वे सात साल से अधिक समय से ड्रग्स की आपूर्ति कर रहे थे. 

Advertisement

दोनों कम पढ़े लिखे थे 

रवि का जन्म दिल्ली में हुआ था और उसने 10वीं तक दिल्ली के नजफगढ़ में पढ़ाई की. जब वह तीन साल का था, तो उसके पिता की मौत हो गई थी. उसने लक्ष्मी से शादी की है और उनके दो बच्चे हैं. वहीं, श्री नारायण का जन्म यूपी के कानपुर में हुआ था. उसने बचपन में ही स्कूल छोड़ दिया था. वह मजदूरी का काम करता था और अपने परिवार की बेहतरी के लिए दिल्ली आया था. उसके पांच बच्चे हैं. 
 

Advertisement
Advertisement