पंजाब पुलिस ने आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया है. इन पर पंजाब के पटियाला और हरियाणा के अजीमगढ़ में दो पुलिस चौकियों पर ग्रेनेड हमले करने का आरोप है. पुलिस ने इनके पास से दो हथगोले और दो पिस्तौल भी बरामद किए हैं. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि ये आतंकी आईएसआई और बीकेआई हैंडलरों के इशारे पर काम कर रहे थे.
पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि ये हमले पूरी तरह से सुनियोजित और निर्देशित होते थे. आरोपी 1 अप्रैल 2025 को बादशाहपुर, पटियाला और 6 अप्रैल 2025 को अजीमगढ़, हरियाणा में स्थित पुलिस चौकियों पर ग्रेनेड हमलों में शामिल थे. इन दोनों मामलों में काउंटर इंटेलिजेंस, राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ और मोहाली की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करके तीनों आतंकियों को धरदबोचा.
गिरफ्तार आतंकियों की पहचान...
1. संदीप सिंह उर्फ दीपू, बादशाहपुर, पटियाला
2. हरप्रीत सिंह उर्फ जग्गा, हरचंदपुरा, पटियाला
3. हरमनप्रीत सिंह उर्फ प्रीत, गुरदियालपुरा, पटियाला
पाक से हो रही थी मॉड्यूल की मॉनिटरिंग
डीजीपी ने बताया कि गिरफ्तार आतंकियों ने पूछताछ में कबूला है कि वे ग्रीस में बैठे बब्बर खालसा इंटरनेशनल आतंकी मनु अगवान और मलेशिया में सक्रिय मनिंदर बिल्ला के सीधे संपर्क में थे. यही नहीं पूरा नेटवर्क पाकिस्तान स्थित आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा और आईएसआई के सक्रिय समर्थन में ऑपरेट हो रहा था. आतंकियों को लॉजिस्टिक सपोर्ट, हथियार और फंडिंग विदेशों से लगातार मिल रही थी.
क्या था पुलिस पोस्ट पर हमले का उद्देश्य
इस मॉड्यूल का उद्देश्य पुलिस प्रतिष्ठानों पर डर और अशांति फैलाना था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आतंकी पंजाब में और पुलिस ठिकानों को निशाना बनाने की तैयारी में थे. लेकिन समय रहते इस मॉड्यूल को ध्वस्त कर देना एक बड़ी सुरक्षा कामयाबी मानी जा रही है. डीजीपी ने कहा कि यह नेटवर्क बहुत खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका था. आगे कई और हमले हो सकते थे.
प्रतिबंधित आतंकी संगठन है बब्बर खालसा
पुलिस ने इस मामले में राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ, मोहाली में मामला दर्ज किया है. शुरुआती तौर पर गिरफ्तार तीनों आरोपियों से जुड़े डिजिटल डिवाइसेज, फंड ट्रेल, और सोशल मीडिया चैट्स खंगाली जा रही हैं. इस जांच के जरिए पाकिस्तान और विदेश में बैठे आकाओं तक पहुंचने की कोशिश भी शुरू हो चुकी है. बब्बर खालसा इंटरनेशनल को भारत में प्रतिबंधित आतंकी संगठन घोषित किया जा चुका है.