scorecardresearch
 

बिहार: सोन नदी में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, जेसीबी मशीन जब्त

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. ऐसे में पुलिस और प्रशासन ने भी बालू माफिया के खिलाफ अपनी मुहिम तेज कर दी है. पटना के मानेर में सोन नदी से हो रहे अवैध बालू खनन की सूचना पर रविवार को बड़ी कार्रवाई हुई. खनन विभाग की टीम ने पटना पुलिस के साथ सोन नदी पर छापामार कार्रवाई की. टीम को देख खनन कर रहे लोगों में भगदड़ मच गई. इस दौरान टीम ने मौके से एक जेसीबी मशीन को जब्त किया है.

Advertisement
X
सोन नदी में अवैध खनन की सूचना पर बड़ी कार्रवाई (फोटो आजतक)
सोन नदी में अवैध खनन की सूचना पर बड़ी कार्रवाई (फोटो आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नावों के जरिए बालू का हो रहा था अवैध खनन
  • विभाग को लंबे समय से मिल रही थी खनन की सूचना
  • खनन विभाग ने 11 लोगों पर दर्ज कराई नामजद FIR

पटना के मानेर में सोन नदी से हो रहे अवैध बालू खनन की सूचना पर रविवार को बड़ी कार्रवाई हुई. खनन विभाग की टीम ने पटना पुलिस के साथ सोन नदी पर छापामार कार्रवाई की. टीम को देख खनन कर रहे लोगों में भगदड़ मच गई. इस दौरान टीम ने मौके से एक जेसीबी मशीन को जब्त किया है, वहीं 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

बिहटा थाना क्षेत्र के अमीनाबाद इलाके में सोन नदी में छापेमारी की गई. बताया गया है कि खनन विभाग को मनेर और बिहटा इलाके में जेसीबी और पोकलेन मशीन से सैकड़ों नावों के जरिये सोन नदी से बालू का खनन किए जाने की सूचना मिली थी.

सोन नदी पर पुलिस ने की छापेमारी 

इस सूचना के बाद खनन विभाग की टीम ने पटना पुलिस के साथ मिलकर सोन नदी पर छापेमार कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान टीम ने मौके से एक जेसीबी मशीन को जब्त किया है. जिला खनिज अधिकारी राजेश कुशवाहा ने कहा कि अवैध बालू का खनन कर दूसरे जिले और राज्यों में भेजा जा रहा था.  

सोन नदी में अवैध खनन की सूचना पर बड़ी कार्रवाई
सोन नदी में अवैध खनन की सूचना पर बड़ी कार्रवाई

मौके से जेसीबी मशीन को जब्त किया गया 

इस मामले में खनन विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर राजेश कुशवाहा ने बताया कि विभाग को लगातार सोन नदी से हो रहे अवैध खनन की जानकारी मिल रही थी. जिसके बाद से इन इलाकों में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.  बिहटा के अमीनाबाद सोन नदी में छापेमारी की गई, इस छापेमारी में एक जेसीबी मशीन बरामद की गई है, इसके साथ ही 11 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement