scorecardresearch
 

नाबालिग बेटी संग मिलकर महिला ने पति को मार डाला, फिर जंगल में जलाई लाश

टूटीकोरिन जिले के कोविलपट्टी में सोमवार को एक शख्स का जला हुआ शव मिला. जांच में पता चला कि शख्स के परिवार ने ही उसे मारकर जला दिया है. पुलिस ने इस आरोप में मृतक की पत्नी, बड़ी बेटी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई जारी है.

Advertisement
X
पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार.
पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार.

तमिलनाडु के टूटीकोरिन में से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां महिला ने बेटी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर डाली. फिर उसके शव को पास के जंगल में ले जाकर जला भी दिया. दरअसल, कोविलपट्टी के इलाके में शख्स का जला हुआ शव मिला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. जांच में सामने आया कि मृतक का नाम गननशेखर था. 42 साल का गननशेखर मछली विक्रेता था और कोविलपट्टी में परिवार के साथ रहता था. पुलिस की एक टीम पूछताछ के लिए गननशेखर के घर पहुंची. वहां उसकी पत्नी और दो नाबालिग बेटियां मौजूद थीं.

तीनों से जब पुलिस ने गननशेखर के बारे में पूछताछ शुरू की तो तीनों अजीबोगरीब बयान देने लगीं. पुलिस को तीनों पर शक हुआ तो सख्ती से उनसे पूछताछ की गई. फिर सामने आया मां और एक बेटी का रोंगटे खड़े कर देने वाला बयान. उन्होंने बताया कि गननशेखर को पत्नी पर शक था कि उसका किसी के साथ एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर है. साथ ही उसे ये भी पता लगा कि बड़ी बेटी का 24 साल के कार्तिक नामक शख्स के साथ अफेयर है. इसी को लेकर रविवार की शाम पति-पत्नी के बीच जमकर झगड़ा हुआ. गननशेखर ने बड़ी बेटी को भी खूब डांटा.

Advertisement

ये सब मां और बड़ी बेटी बर्दाश्त नहीं कर पाए. उन्होंने गननशेखर को धारधार हथियार से हमला करके मार डाला. फिर कार्तिक की मदद से शव को कोविलपट्टी के पास जंगल में लेकर गए. वहां चुपके से गननशेखर के शव को जला दिया.

हत्या के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें गननशेखर की पत्नी, बड़ी बेटी और उसका प्रेमी शामिल हैं. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

Advertisement
Advertisement