scorecardresearch
 

वसूली कांड: NIA कोर्ट ने सचिन वाजे की कस्टडी मुंबई पुलिस को सौंपी

सचिन वाजे पर आरोप है कि उन्होंने बिमल अग्रवाल नाम के होटल मालिक से 12 लाख रुपये की मांग की थी. ये भी धमकी दे दी गई थी कि उसके द्वारा संचालित किए जा रहे दूसरे होटलों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
X
 NIA कोर्ट ने सचिन वाजे की कस्टडी मुंबई पुलिस को सौंपी
NIA कोर्ट ने सचिन वाजे की कस्टडी मुंबई पुलिस को सौंपी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • NIA कोर्ट ने सचिन वाजे की कस्टडी मुंबई पुलिस को सौंपी
  • होटल मालिक से 12 लाख रुपये की वसूली का आरोप

पूर्व पुलिस अधिकारी सजिन वाजे की मुसीबत लगातार बढ़ती जा रही है. वसूली मामले में अब वाजे को मुंबई पुलिस के सवालों का जवाब देना होगा. शुक्रवार को एनआईए कोर्ट ने सचिन वाजे को मुंबई पुलिस की कस्टडी में भेज दिया. एक नवंबर को वाजे मुंबई पुलिस की हिरासत में चले जाएंगे.

मुंबई पुलिस की कस्टडी में जाएंजे वाजे

सचिन वाजे पर आरोप है कि उन्होंने बिमल अग्रवाल नाम के होटल मालिक से 12 लाख रुपये की मांग की थी. ये भी धमकी दे दी गई थी कि उसके द्वारा संचालित किए जा रहे दूसरे होटलों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में वाजे के अलावा पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह भी आरोपी हैं. अब इसी मामले में मुंबई पुलिस को सचिन वाजे की कस्टडी मिल गई है.

पहले उनकी सेहत को लेकर संशय जरूर था, लेकिन बाद में जज एटी वानखेड़े ने कहा कि वाजे ट्रेवल करने के लिए फिट हैं, ऐसे में एक नवंबर को उन्हें तलोजा जेल से ले जाया जा सकता है. अब जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में सचिन वाजे की बाई पास सर्जरी हुई थी. उस सर्जरी को देखते हुए ही मुंबई पुलिस को वाजे की कस्टडी मिलने में देरी हो रही थी. लेकिन अब कोर्ट से हरी झंडी मिल चुकी है और जल्द ही वाजे से सवाल-जवाब का सिलसिला शुरू हो जाएगा.

Advertisement

एंटीलिया मामले में भी दोषी

वैसे बता दें कि सचिन वाजे मार्च में हुए एंटीलिया बम मामले में भी आरोपी हैं. उन्हें उस केस में गिरफ्तार कर लिया गया था. तब उद्योगपति मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई घर के पास विस्फोटकों से भरी एक SUV मिली थी. इसके अलावा उसी समय मनसुख हिरेन की हत्या मामले में भी उन्हें बतौर आरोपी देखा गया था. जांच के दौरान ही उन्हें उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया था. इस मामले में NIA की चार्जशीट पहले ही दाखिल हो चुकी है और अभी भी कई पहलुओं पर जांच जारी है.

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement