scorecardresearch
 

Punjab: पहले रिश्वतखोरी के मामले में SHO समेत 4 पुलिसवालों की गिरफ्तारी, अब फाजिल्का के SSP सस्पेंड

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने मंगलवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को दोहराया था. चीमा ने कहा, 'यह मामला भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के पंजाब सरकार के दृढ़ संकल्प को दर्शाता है.

Advertisement
X
एसएसपी वरिंदर सिंह बरार को सस्पेंड किया गया है (फाइल फोटो)
एसएसपी वरिंदर सिंह बरार को सस्पेंड किया गया है (फाइल फोटो)

Fazilka SSP Suspended in Bribery Case: पंजाब सरकार ने बुधवार को फाजिल्का जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) वरिंदर सिंह बराड़ को निलंबित कर दिया गया है. राज्य सरकार ने यह कदम रिश्वतखोरी के मामले में चार पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी के एक दिन बाद उठाया है.

दरअसल, फाजिल्का जिले में मंगलवार को एक स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) और तीन अन्य पुलिसकर्मियों को एक लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. यह मामला तब प्रकाश में आया, जब 17 वर्षीय लड़के के पिता धर्मिंदर सिंह ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, फाजिल्का द्वारा रिश्वत मांगे जाने के सबूत के साथ मुख्यमंत्री भगवंत मान से संपर्क किया.

पीटीआई के मुताबिक, शिकायत मिलने के बाद साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने नाबालिग का फोन जब्त कर लिया था. परिवार द्वारा मामले को सुलझाने के बार-बार प्रयास करने के बावजूद, उन्हें मामले को निपटाने के लिए रिश्वत देने के लिए मजबूर किया गया. रिश्वतखोरी का खुलासा होने के बाद पुलिसवालों पर गाज गिरी. गिरफ्तार किए गए अधिकारियों में एसएचओ, एक रीडर और दो कांस्टेबल शामिल हैं.

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने मंगलवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को दोहराया था. चीमा ने कहा, 'यह मामला भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के पंजाब सरकार के दृढ़ संकल्प को दर्शाता है. इस मामले में त्वरित कार्रवाई दर्शाती है कि सरकार आम नागरिक के पक्ष में है और हर स्तर पर न्याय और जवाबदेही सुनिश्चित कर रही है.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement