पंजाब के अमृतसर शहर में आपसी रंजिश के चलते एक गुट ने दूसरे पक्ष के घर और परिजनों पर जानलेवा हमला कर दिया. उनके घर पर तोड़फोड़ की गई और गोलीबारी हुई. जिसमें गोली लगने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी पक्ष ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और मौके से फरार हो गए.
ये सनसनीखेज वारदात अमृतसर के बटाला रोड की है. इस हमले में मारी गई महिला की पहचान लता के रूप में हुई है. दरअसल, सनी और सूरज के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है. इसी के चलते सनी ने अपने साथियों के साथ मिलकर गुरुवार को दिन दहाड़े सूरज के घर पर हमला कर दिया. हमलावरों ने वहां घर के बाहर खड़ी बाइक तोड़ दी. साथ ही सीसीटीवी कैमरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
सनी ने वहां जमकर गोलियां चलाई. इस गोलीबारी का शिकार सूरज की मां हो गई. गोली लगने से उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुके थे. पुलिस इस संबध में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. अब सनी और उसके साथी की तलाश की जा रही है.
मृतका के परिजनों का कहना है कि सूरज पर आरोपी सनी की पत्नी से छेड़छाड़ करने के इल्जाम था. पुलिस ने दोनों पक्षों को बैठाकर राजीनामा भी करवा दिया था. लेकिन गुरुवार को सनी ने अपने साथियों के साथ मिलकर सूरज के घर पर हमला कर दिया और फायरिंग की. जिसमें एक गोली सूरज की मां लता को लगी. मौके पर ही लता की मौत हो गई.
पुलिस अधिकारी सरबजीत बाजवा का कहना है कि चार महीने पहले की रंजिश को लेकर सनी नामक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर ये हमला किया है. जिसमें एक महिला की मौत हो गई. इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच और आरोपियों की तलाश कर रही है. मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.