दिल्ली की मंडोली जेल में बंद एक अंडरट्रायल कैदी ने एक महिला डॉक्टर से रेप करने की कोशिश की. यह घटना 26 सितंबर की बताई जा रही है. घटना उस समय हुई जब एक जूनियर रेजिडेंट महिला डॉक्टर सभी कैदियों का रेगुलर चेकअप कर रही थी. कैदी को तुरंत पकड़ लिया गया.
आरोप है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध से जुड़े दो मामलों में मंडोली जेल में बंद अंडरट्रायल कैदी 30 साल के सुब्रत पिल्लई ने महिला डॉक्टर के साथ रेप करने की कोशिश की. आरोपी ने रेप में असफल रहने पर डॉक्टर को जान से मारने का भी प्रयास किया. जेल अधिकारियों के मुताबिक कैदी को तुरंत ही पकड़ लिया गया.
मंडोली जेल में महिला डॉक्टर से रेप की कोशिश का मामला दिल्ली महिला आयोग पहुंच गया है. दिल्ली महिला आयोग ने मंडोली जेल के डीजी को नोटिस भेजकर महिला डॉक्टर के साथ रेप की कोशिश के मामले में जवाब मांगा है. आयोग के मुताबिक पीड़ित महिला डॉक्टर ने आयोग से शिकायत की है.
आयोग के मुताबिक पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह मंडोली जेल में रेजिडेंट डॉक्टर के तौर पर काम करती है. 26 सितंबर को वह महिला वॉशरूम गई थी जहां पहले से ही आरोपी छिपकर बैठा था और उसने मौका देखकर पीछे से हमला किया. कैदी ने रेप करने की कोशिश की. लेकिन वह किसी तरह बचकर भागने में सफल रही.
महिला आयोग का कहना है कि यह बहुत ही गंभीर मामला है. आयोग ने जेल में कार्यरत महिला स्टाफ की सुरक्षा का मुद्दा भी उठाया. इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने जेल महानिदेशक को नोटिस जारी कर एफआईआर और जांच रिपोर्ट का पूरा ब्यौरा मांगा है. आयोग ने दिल्ली की जेलों में महिला कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता कदम उठाने के लिए भी कहा है.
गौरतलब है कि एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि आरोपी महिला वॉशरूम में जाकर छिप गया था. डॉक्टर के वॉशरूम जाने के बाद उसने रेप करने की कोशिश की. महिला डॉक्टर मदद के लिए चिल्लाई और आरोपी को धक्का देकर वॉशरूम से बाहर की ओर भागी. इसके बाद सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंच गए और कैदी को तुरंत ही पकड़ लिया गया.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस मामले में रेप, छेड़छाड़, हत्या का प्रयास की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है.