scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: रिश्वत लेने के आरोपी सब-इंस्पेक्टर को पकड़ने के लिए ACB ने बिछाया जाल, मौके से फरार

मनगांव पुलिस स्टेशन के पीएसआई गणेश कांडेकर ने शिकायतकर्ता से 22 मार्च को मामला दर्ज करने के लिए 50000 रुपये की रिश्वत की मांग की, जिसके बाद शिकायतकर्ता ने एसीबी से संपर्क किया और शिकायत दर्ज की. 

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ACB ने बिछाया आरोपी सब-इंस्पेक्टर को पकड़ने के लिए जाल
  • मौके से फरार हुआ आरोपी सब-इंस्पेक्टर
  • एक कॉन्स्टेबल गंभीर रूप से घायल

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो, धोखाधड़ी और रिश्वत लेने की शिकायत एक सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार करने पहुंची थी, लेकिन आरोपी पुलिसवाला गड़बड़ को भांपते हुए मौके से फरार हो गया. एंटी करप्शन ब्यूरो यहां जाल बिछाकर इंस्पेक्टर को पकड़ने के प्रयास में थी. घटना में एक पुलिस कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल भी हो गया. 

एसीबी अधिकारियों के अनुसार, शिकायतकर्ता ने धोखाधड़ी की शिकायत के लिए रायगढ़ जिला आर्थिक अपराध शाखा से संपर्क किया था. जिसके बाद मनगांव पुलिस स्टेशन को मामले की जांच करने के लिए कहा गया था. जानकारी के मुताबिक मनगांव पुलिस स्टेशन के पीएसआई गणेश कांडेकर ने शिकायतकर्ता से 22 मार्च को मामला दर्ज करने के लिए 50000 रुपये की रिश्वत की मांग की, जिसके बाद शिकायतकर्ता ने एसीबी से संपर्क किया और शिकायत दर्ज की. 

जिसके बाद रायगढ़ में मुंबई-गोवा राजमार्ग पर रॉयल फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक मॉल के पास आरोपी सब इंस्पेक्टर को पकड़ने के लिए एक जाल बिछाया गया. पीएसआई कांडेकर ने शिकायतकर्ता से 50000 रुपये की मांग की गई राशि में से 25000 रुपये की रिश्वत ले ली. वहीं इसी दौरान एसीबी टीम के एक पुलिस कांस्टेबल ने कांडेकर को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह वहां से भाग निकला. 

Advertisement

एसीबी अधिकारियों के अनुसार आरोपी सब इंस्पेक्टर ने अपनी सर्विस पिस्टल निकालने की कोशिश की. बाद में संदिग्ध लगने पर सब-इंस्पेक्टर ने अपनी बाइक से कांस्टेबल को टक्कर मार दी और रिश्वत राशि लेकर मौके से फरार हो गया. इस घटना में पुलिस कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं आरोपी सब इंस्पेक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. साथ ही उसे पकड़ने के लिए रायगढ़ पुलिस की मदद से अभियान भी शुरू कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः

Advertisement
Advertisement