scorecardresearch
 

दिल्ली के पॉश इलाके में डकैती की साजिश, कुख्यात गोगी गैंग के तीन गुर्गे गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने कुख्यात गोगी गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो दक्षिणी दिल्ली के एक पॉश इलाके में डकैती की योजना बना रहे थे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान अभिमन्यु उर्फ ​​अभि (22), अमरजीत उर्फ ​​भोलू (27) और शमशेर सिंह (27) के रूप में हुई है.

Advertisement
X
दिल्ली पुलिस ने कुख्यात गोगी गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
दिल्ली पुलिस ने कुख्यात गोगी गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

दिल्ली पुलिस ने कुख्यात गोगी गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो दक्षिणी दिल्ली के एक पॉश इलाके में डकैती की योजना बना रहे थे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान अभिमन्यु उर्फ ​​अभि (22), अमरजीत उर्फ ​​भोलू (27) और शमशेर सिंह (27) के रूप में हुई है. तीनों का पिछला आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. वे सशस्त्र डकैती, हत्या के प्रयास और हत्या के कई मामलों में शामिल रहे हैं.

उन्होंने बताया कि आरोपी इस साल जनवरी में गुरुग्राम में दर्ज सशस्त्र डकैती के एक मामले में भी वांछित थे, जहां उन्होंने अन्य साथियों के साथ मिलकर करीब 6 लाख रुपए लूटे थे. गिरफ्तारी सोमवार शाम को एक गुप्त सूचना के बाद की गई, जिसमें गिरोह के दक्षिणी दिल्ली में डकैती करने की योजना बनाई गई थी. सूचना पर कार्रवाई करते हुए धौला कुआं के पास राव तुलाराम मार्ग के पास जाल बिछाया गया था.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार तीन संदिग्धों को रोककर उनकी तलाशी ली. इस दौरान उनके पास से तीन पिस्तौल और पांच गोलियां बरामद की गईं. उनको गिरफ्तार कर लिया गया. जिस मोटरसाइकिल पर वे सवार थे, वह चोरी की निकली. जनवरी में निहाल विहार पुलिस स्टेशन में दर्ज चोरी के एक मामले से जुड़ी हुई थी. पुलिस पूछताछ के दौरान तीनों ने गोगी गैंग से जुड़े होने की बात कबूल की है.

Advertisement

तीनों आरोपियों ने मोहित बधानी और मोंटी मान के साथ अपने संबंधों का भी खुलासा किया. उन्होंने बताया कि वे अक्सर दिल्ली-एनसीआर में गिरोह की आपराधिक गतिविधियों में मदद करते थे. अभिमन्यु पहले तीन मामलों में नामजद किया गया था, जिसमें डकैती और हत्या का प्रयास शामिल है. अमरजीत पर हत्या के आरोप हैं. शमशेर पर हरियाणा और हिमाचल में कई केस दर्ज हैं, जिसमें आपराधिक साजिश भी शामिल है.

बताते चलें कि इससे पहले फरवरी में दिल्ली पुलिस ने गोगी गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया था. वे दोनों अपने पड़ोसियों की हत्या की साजिश रच रहे थे. पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी अपनी मौसी के अवैध संबंधों को लेकर नाराज थे. पुलिस को 22 फरवरी को सूचना मिली थी कि गोगी गैंग का एक सदस्य अवैध हथियार के साथ घूम रहा है. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों का गिरफ्तार कर लिया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement