गृह मंत्री अमित शाह का भांजा बनकर आगरा पहुंचे जालसाज को पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए इस शातिर जालसाज का नाम विराज शाह है. खुद को गृह मंत्री अमित शाह का भांजा बताने वाला विराज शाह बीजेपी के विधायक योगेंद्र उपाध्याय के घर ठगी के इरादे से पहुंचा था.
विधायक के घर पहुंचकर इस जालसाज विराज शाह ने कहा कि वो एक होटल खरीदना चाहता है. फिर विधायक के बेटे के साथ बाजार गया और करीब 40 हजार रुपयों की शॉपिंग कर डाली.
शातिर विराज शाह ने शॉपिंग का बिल विधायक के बेटे को भरने के लिए कहा. यहीं से मामला बिगड़ गया और पोल खुल गई. आरोपी इससे पहले 2016 में उज्जैन विधायक से भी ठगी करने का प्रयास कर चुका है.
गूगल से जानकारी लेने के बाद पता चला किया यह युवक फर्जी और गृह मंत्री का भांजा नहीं है. विधायक और उनके परिवार ने युवक को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी ये शातिर बदमाश कई नेताओं को अपना शिकार बना चुका है.
नाई की मंडी थाना पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है. एसपी सिटी ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी युवक पूर्व में भी इस तरह का फर्जीवाड़ा कर चुका है. आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़े