scorecardresearch
 

Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के इस इलाके में लगे 3 आतंकियों के पोस्टर, सुराग देने पर 20 लाख का इनाम

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के विभिन्न हिस्सों में पोस्टर लगे हैं, जिनमें पहलगाम हमले में शामिल तीन आतंकवादियों के बारे में सूचना देने पर 20 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है. इस आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे. इसके बाद से ही हमले में शामिल आतंकी फरार हैं.

Advertisement
X
आतंकवादियों के बारे में सूचना देने पर 20 लाख रुपए का इनाम.
आतंकवादियों के बारे में सूचना देने पर 20 लाख रुपए का इनाम.

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के विभिन्न हिस्सों में पोस्टर लगे हैं, जिनमें पहलगाम हमले में शामिल तीन आतंकवादियों के बारे में सूचना देने पर 20 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है. इस आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे. इसके बाद से ही हमले में शामिल आतंकी फरार हैं. उनकी तलाश में पुलिस और सेना लगी हुई है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में कई स्थानों पर चिपकाए गए पोस्टरों में उन तीन आतंकवादियों की तस्वीरें हैं, जिनके बारे में माना जाता है कि उन्होंने 22 अप्रैल को पर्यटक स्थल बैसरन घाटी में हुए हमले को अंजाम दिया था. पोस्टरों में हमले में शामिल आतंकवादियों के बारे में लोगों से सूचना मांगी गई है.

ऐसी सूचना देने पर 20 लाख रुपए से अधिक का इनाम देने की पेशकश की गई है. उर्दू में लिखे गए पोस्टरों में आतंकवादियों का पता लगाने में लोगों की मदद मांगी गई है. इसमें कहा गया है, "निर्दोष लोगों की हत्या करने वालों के लिए हमारे देश में कोई जगह नहीं है." सुरक्षा एजेंसियों ने हमले में शामिल होने के संदेह में तीन लोगों के स्केच जारी किए थे. 

ये सभी आतंकी पाकिस्तानी हैं. इनके नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा हैं. इनके कोड नाम मूसा, यूनुस और आसिफ थे. ये पुंछ में आतंकी घटनाओं में शामिल थे. वहीं, मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ ताजा मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर शाहिद कुट्टे सहित तीन आतंकवादी मारे गए.

Advertisement

Pahalgam Terror Attack

दक्षिण कश्मीर जिले के शुकरू केलर इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक विशेष इनपुट के आधार पर सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी की थी. आतंकवादियों द्वारा जवाबी कार्रवाई करने पर तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया. इस गोलीबारी में तीन आतंकवादी मारे गए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा के थे.

उन्होंने दोनों की पहचान शाहिद कुट्टे और अदनान शफी के रूप में की है. तीसरे की पहचान की जा रही है. शोपियां के चोटीपोरा हीरपोरा इलाके का निवासी शाहिद कुट्टे श्रेणी ए आतंकवादी और संगठन का शीर्ष कमांडर था. वो मार्च 2023 में आतंकवादी कैंप में शामिल हुआ था. वो कई आतंकी घटनाओं और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल था.

इसमें 18 मई, 2024 को हीरपोरा में भाजपा सरपंच की हत्या भी शामिल है. पहलगाम हमले के कुछ दिनों बाद पिछले महीने 26 अप्रैल को अधिकारियों ने शाहिद कुट्टे के घर को ढहा दिया था. शोपियां के वंडुना मेलहोरा इलाके का निवासी अदनान शफी अक्टूबर 2024 में शामिल हुआ था. वो श्रेणी सी का आतंकवादी था. कई घटनाओं में शामिल रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement