scorecardresearch
 

ओडिशा: ससुराल पक्ष के रिश्तेदारों ने महिला को नग्न कर बेरहमी से पीटा, वीडियो हुआ वायरल

वायरल वीडियो में हमलावर महिला को बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. कोई उसे पैर से मार रहा है तो कोई मुक्के मारते हुए नजर आ रहा है. पास खड़े लोगों में से कोई भी महिला को बचाने के लिए आगे नहीं आया. 

Advertisement
X
पारिवारिक विवाद में महिला को पीटा
पारिवारिक विवाद में महिला को पीटा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केंद्रपाड़ा में महिला को नग्न कर पीटा
  • घटना का वीडियो हुआ वायरल
  • महिला ने ससुराल पक्ष के रिश्तेदारों पर लगाया आरोप

ओडिशा में पारिवारिक विवाद के दौरान एक महिला को नग्न कर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया. महिला को ससुराल पक्ष के रिश्तेदारों द्वारा कथित तौर पर पीटने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 

घटना केंद्रपाड़ा जिले के निकिराई पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कोरुक गांव की है. पीड़ित महिला की उम्र 24 साल है. आरोप है कि पारिवारिक विवाद के चलते ससुराल के लोगों ने महिला को नग्न कर उसकी बेरहमी से पिटाई की. वायरल वीडियो में हमलावर महिला को बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. लोग उसे बांस से मारते हुए नजर आ रहे हैं. कोई उसे पैर से मार रहा है तो कोई मुक्के मारते हुए दिखाई दे रहा है. पास खड़े लोगों में से कोई भी महिला को बचाने के लिए आगे नहीं आया. 

रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित महिला की शादी कोरुक गांव के जितेंद्र से हुई थी. जितेंद्र और उनकी मां ओडिशा से बाहर रह रहे हैं. महिला अपनी ससुराल में रह रही थी, जहां उसके परिवार का अपने पड़ोसियों (चाचा-ससुर) के साथ विवाद चल रहा है. 

Advertisement

इसी दौरान शनिवार की सुबह पड़ोसियों ने कहा कि वह जिस घर में रह रही है वह उनका है. उसे घर खाली करना होगा. इसको लेकर महिला और जिसके पड़ोसियों में बहस शुरू हो गई. देखते ही देखते बहस ने मारपीट का रूप ले लिया. पड़ोसियों ने महिला को लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान ग्रामीण मूकदर्शक बनकर खड़े रहे, जबकि महिला मदद के लिए चिल्लाती रही. बावजूद इसके कोई भी महिला की मदद के लिए आगे नहीं आया. 

महिला इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे केंद्रपाड़ा के जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) में भर्ती कराया गया. वहीं, पुलिस ने संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और पीड़ित का बयान दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. इस बीच, महिला पर हमला करने वाले सभी आरोपी फरार हो गए. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. 

Advertisement
Advertisement