कर्नाटक के मंगलौर में एक महिला दूसरे धर्म के अपने पुरुष दोस्त के साथ बस में सफर कर रही थी. बैंगलुरु के सफर पर निकली महिला और उसके दोस्त पर रास्ते में कुछ लोगों ने हमला बोल दिया. कथित रूप से बस से खींचकर उसकी और उसके साथ सफर कर रहे दूसरे धर्म के पुरुष मित्र की पिटाई की गई. घटना गुरुवार रात की बताई जाती है. पुलिस ने इस मामले में हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
पुलिस ने अब कथित रूप से हमला करने के इस मामले में चार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अट्टावर के 28 साल के बालचंद्र, कंदुक के 25 साल के धनुष भंडारी, शक्तिनगर के 27 साल के जयप्रशांत और उरवा के 38 साल के अनिल कुमार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चारों आरोपी बजरंग दल के कार्यकर्ता बताए जाते हैं. जानकारी के मुताबिक घटना की तहरीर महिला ने पुलिस को दी थी.
मंगलौर के पुलिस कमिश्नर शशि कुमार ने इस संबंध में बताया कि महिला ने तहरीर दी थी जिसमें अपने और अपने साथ सफर कर रहे दूसरे धर्म के अपने पुरुष मित्र पर हमला किए जाने का आरोप लगाया था. आरोप के मुताबिक बस रुकवाकर महिला और उसके दोस्त को बस से नीचे खींचकर उनके साथ मारपीट की गई. महिला की शिकायत के मुताबिक घटना गुरुवार रात की है.
पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास के साथ ही हिंसा भड़काने, समुदायों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. चारो आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.