scorecardresearch
 

नोएडा: खुले में शराब पीना पड़ा महंगा, 375 लोगों को किया गया गिरफ्तार

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर गौतमबुद्धनगर पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर है. इसी के तहत पुलिस ने नोएडा, सेन्ट्रल और ग्रेटर नोएडा के सभी जोन में खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाया. इसके तहत 375 लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं, 290 के खिलाफ आईपीसी की कार्रवाई की गई.

Advertisement
X
पुलिस ने खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ चलाया अभियान
पुलिस ने खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ चलाया अभियान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 290 लोगों के खिलाफ IPC के तहत एक्शन
  • स्वतंत्रता दिवस के चलते अलर्ट पर प्रशासन

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर गौतमबुद्धनगर पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर है. इसी के तहत पुलिस ने नोएडा, सेन्ट्रल और ग्रेटर नोएडा के सभी जोन में खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाया. इसके तहत 375 लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं, 290 के खिलाफ आईपीसी की कार्रवाई की गई. 

परेड रिहर्सल के लिए नोएडा पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

नोएडा पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस परेड रिहर्सल के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. इसके तहत 12.08.2021 को रात 10 बजे से 13.08.2021 दोपहर 12 बजे तक और 14.08.2021 की रात 10 बजे से 15 अगस्त को दोपहर 1 बजे तक स्वतंत्रता दिवस परेड के चलते मालवाहक वाहनों को गौतमबुद्धनगर से दिल्ली में प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. 

वाहनों को अपनाना होगा ये रास्ता

ऐसे में ये वाहन  चिल्ला रेड लाईट से दिल्ली में दाखिल हो सकेंगे. ये वाहन चिल्ला रेड लाईट से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे. 
 
डीएनडी (बॉर्डर) से दिल्ली में आने वाले मालवाहक वाहन डीएनडी से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे. जबकि कालिन्दी कुंज यमुना (बॉर्डर) से दिल्ली आने वाले वाहन यमुना नदी से पहले अण्डरपास तिराहा से डायवर्ट किए जाएंगे. ये नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement