
दिल्ली के निक्की मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है. साहिल गहलोत ने निक्की का मर्डर 9 नहीं 10 फरवरी को सुबह करीब 8.30-9 बजे किया था. इसी दिन साहिल की शादी होनी थी. साहिल ने पुलिस पूछताछ में दावा किया कि वह दुविधा में था. एक तरफ निक्की उससे शादी कैंसिल करके अपने साथ रहने के लिए कह रही थी. वहीं दूसरी ओर उसके घरवाले उसपर अरेंज मैरिज का दवाब डाल रहे थे. साहिल ने निक्की के मर्डर के बाद उसकी व्हाट्सऐप चैट भी डिलीट कर दी थी. आईए जानते हैं कि अब तक निक्की मर्डर केस में क्या क्या खुलासे हुए?
1- 2018 में हुई थी दोस्ती, मर्डर से 15 दिन पहले तक लिव इन में रहे
साहिल और निक्की एक दूसरे को जनवरी 2018 से जानते हैं. दोनों दिल्ली के उत्तम नगर में कोचिंग करने जाते थे. तभी दोनों की जान पहचान हुई. फिर यह जान पहचान प्यार में बदल गई. फरवरी 2018 में निक्की और साहिल ने ग्रेटर नोएडा के एक यूनिवर्सिटी में अलग अलग कोर्सेस में एडमिशन लिया. इसके बाद दोनों लिव इन में रहने लगे. साहिल ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह अपनी सगाई से 15 दिन पहले तक निक्की के साथ रह रहा था.
2- शादी तय होने के बाद बिगड़ी बात
साहिल गहलोत ने पूछताछ में बताया है कि दिसंबर 2022 में उसके परिजन उस पर शादी के लिए दबाव डाल रहे थे. इसके बाद उसने शादी के लिए हां कर दिया. उसकी 9 फरवरी को सगाई और 10 फरवरी को शादी थी. जब साहिल की शादी की बात निक्की को पता चली, तो निक्की नाराज हो गई. निक्की ने साहिल पर शादी तोड़ने का दवाब भी डाला. निक्की ने साहिल की शादी के दिन उसके साथ गोवा जाने का भी प्लान बनाया था. निक्की का टिकट भी हो गया था. लेकिन साहिल गहलोत का टिकट नहीं हुआ. इसके बाद निक्की ने बस या ट्रेन से हिमाचल जाने का प्लान बनाया.

3- सगाई के बाद निक्की से मिलने पहुंचा था साहिल
साहिल की सगाई 9 फरवरी को हुई थी. इस दौरान वह काफी खुश था. उसने दोस्तों के साथ डांस और मस्ती भी की. सगाई को लेकर उसका निक्की के साथ झगड़ा भी हुआ. इसके बाद वह रात 1 बजे अपने भाई की कार लेकर निक्की से मिलने उसके फ्लैट पर पहुंचा. जहां वह सुबह 5 बजे तक निक्की के साथ रहा. इस दौरान उसने निक्की को बाहर घुमाने के लिए मनाया.
4- चार घंटे कार में घूमते रहे दोनों
इस दौरान दोनों की बात हिमाचल जाने की हुई. वे दोनो कार से निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचे. लेकिन उन्हें पता चला कि उन्हें आनंद विहार से बस पकड़नी पड़ेगी. लेकिन जब वे आनंद विहार पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि उन्हें कश्मीरी गेट ISBT से बस मिलेगी. साहिल कार लेकर कश्मीरी गेट पहुंचा. उधर, शादी के दिन घर में न होने पर साहिल के परिजन भी उसे लगातार फोन कर रहे थे. साहिल ने आखिरी समय में हिमाचल न जाकर घर जाने की बात कही. इस दौरान दोनों का झगड़ा होने लगा. इसके बाद गहलोत ने निक्की का गला घोंट दिया.
5- पसोपेश में था साहिल
साहिल ने पूछताछ में बताया है कि वह पसोपेश में था कि निक्की के साथ रहे या घरवालों की बात माने. उसके घरवाले लगातार शादी के लिए दबाव डाल रहे थे. दूसरी ओर निक्की उससे साथ में चलने के लिए कह रही थी. ऐसे में उसने निक्की की हत्या कर दी.

6- निक्की से छुटकारा चाहता था साहिल- पुलिस का दावा
पुलिस ने दावा किया है कि साहिल भले ही कह रहा है कि वह पसोपेश में था. लेकिन वह निक्की से छुटकारा चाहता था. उसने घरवालों की मर्जी से शादी करने का मन बना लिया था. पुलिस का कहना है कि साहिल ने 9 फरवरी को अपनी सगाई के दौरान जमकर डांस भी किया था. इस दौरान वह काफी खुश था. पुलिस के मुताबिक, निक्की की मौत का कारण गला घोंटना था. डॉक्टरों की प्रारंभिक राय के मुताबिक, उसके शरीर पर चोट के कोई अन्य निशान नहीं पाए गए.
7- दिल्ली की सड़कों पर लाश लेकर घूमता रहा साहिल
साहिल निक्की की हत्या के बाद उसे आगे वाली सीट पर बैठाकर दिल्ली की सड़कों पर 40 किलोमीटर तक घूमता रहा. इसके बाद वह अपने गांव मित्रांव पहुंचा. जहां उसने निक्की के शव को अपने बंद पड़े ढाबे में फ्रिज में छिपा दिया. इसके बाद वह घर गया. 10 फरवरी की शाम को ही उसने शादी की. पुलिस के मुताबिक, इस दौरान उसके हाव भाव को देखकर ऐसा नहीं लग रहा था कि उसने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया. न ही उसके मन में कोई पछतावा था.
8- निक्की के पिता को किया गुमराह
दूसरी ओर साहिल निक्की के पिता सुनील यादव को भी गुमराह करता रहा. दरअसल, जब निक्की के परिजनों का उससे संपर्क नहीं हुआ, तो उन्होंने अपनी छोटी बेटी से निक्की के दोस्तों का नंबर मांगा. निक्की की बहन ने अपने पिता को साहिल का नंबर दिया. जब साहिल को सुनील ने फोन किया, तो उन्होंने उसने कहा, निक्की अपने दोस्तों के साथ मसूरी, देहरादून घूमने गई है. उसका फोन मेरे पास है. मेरी शादी थी, इसलिए मैं नहीं जा पाया.

9- ऐसे खुला राज
जब सुनील यादव को साहिल पर शक हुआ तो उन्होंने दिल्ली क्राइम ब्रांच में अपनी जान पहचान के पुलिसकर्मी से संपर्क किया. इसके बाद क्राइम ब्रांच द्वारा निक्की का फोन सर्विलांस पर लगाया गया. इसकी लोकेशन नजफगढ़ के मित्रांव गांव के पास एक ढाबे पर मिली. जब पुलिस ढाबे पर पहुंची और फ्रिज में देखा तो दंग रह गई. फ्रिज में निक्की का शव बरामद हुआ. इसके बाद पुलिस ने साहिल को खोजना शुरू किया. साहिल अपने घर पर मौजूद नहीं था. उसका फोन भी बंद था. पुलिस ने उसे दिल्ली के खैर गांव से गिरफ्तार किया.
10- निक्की के परिजन बोले- पुलिस का दावा झूठा
उधर, निक्की के परिजनों ने इस पूरे मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करवाए जाने की मांग की है. निक्की के चाचा प्रवीण यादव ने पीएम मोदी से अपील की है कि उनकी बेटी के हत्यारे को फांसी दी जाए. इससे पहले सुनील यादव ने भी साहिल को फांसी देने की मांग की थी. निक्की के चाचा का दावा है कि पुलिस झूठ बोल रही है. निक्की कॉलेज हॉस्टल में रहती थी. वह साहिल के साथ लिव इन रिलेशन में नहीं रहती थी.