scorecardresearch
 

पंजाब: 17 साल के लड़के का कत्ल, घर पर खून से लथपथ मिली लाश

जालंधर में एक 17 साल के लड़के की हत्या से सनसनी फैल गई. लड़के का शव उसके घर पर खून से लथपथ मिला. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फूटेज खंगाल रही है.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 17 साल के लड़के की हत्या
  • घर पर खून से लथपथ लाश मिली
  • पुलिस मामले की जांच मे जुटी

पंजाब के जालंधर से एक खौफनाक तस्वीर सामने आई है. जहां पर एक 17 साल के लड़के का कत्ल कर दिया गया. 12वीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र की लाश खून से लथपथ उसके घर के ऊपर वाले कमरे में मिली. लड़के के पिता विदेश में रहते हैं और मां और बहन किसी काम से हिमाचल गई हुईं थी. पीछे से उनके बेटे का कत्ल हो गया. इस घटना की बाद से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. 

17 साल के लड़के की हत्या 

मृतक लड़के अरमान की चाची जसबीर ने बताया कि वो 12वीं क्लास में पढ़ता था. उसके पिता देवेंद्र कुमार विदेश में रहते हैं और मां और उसकी बहन हिमाचल गई हुई हैं. चाची का कहना है कि वो लोग साथ वाले घर में रहते हैं, आज दोपहर अरमान बाजार जाते समय घर को अंदर से लॉक करने के लिए कह कर गया था.

जब वह लौटा तो गेट खुला हुआ था और पड़ोस में रहने वाले अरमान के दोस्त उसे खेलने के लिए बुलाने गया. उसने ऊपर जाकर देखा तो अरमान खून में लथपथ बेसुध पड़ा था. उसके दोस्त ने शोर मचाया और गली वाले इकट्ठा हो गए. उसे तुरंत ही स्थानीय एसजीएल अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

Advertisement

लड़के की हत्या से इलाके में सनसनी 

युवक के कत्ल की सूचना मिलते ही डीसीपी लॉ इन आर्डर बलकार सिंह मोके पहुंचे. उन्होंने बताया कि अरमान का किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कत्ल किया गया है. वारदात वाली जगह पर फिंगर एक्सपर्ट की टीम को बुलाया गया. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच रही है.  जिससे जल्द से जल्द आरोपी तक पहुंचा जा सके. 

पुलिस मामले की जांच में जुटी है 

पुलिस का कहना है कि जिस घर में अरमान की हत्या हुई है उससे थोड़ी ही दूर पर उसकी दादी का भी घर है. इतनी घनी आबादी में एक लड़के का कत्ल हो जाना हैरानी की बात है. पुलिस कई एंगल से कत्ल की जांच में जुट गई है.

 

Advertisement
Advertisement