scorecardresearch
 

मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में एनसीबी को देनी पड़ी सफाई, उपनिदेशक बोले- सारे आरोप निराधार

एनसीबी के उप निदेशक ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि एजेंसी के खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं. ये आरोप बेमतलब प्रतीत होते हैं. उन्होंने दोहराया कि एनसीबी की प्रक्रिया पेशेवर और कानूनी रूप से पारदर्शी रही है.

Advertisement
X
एनसीबी ने क्रूज पर छापेमारी के दौरान ड्रग्स मिलने का दावा किया है
एनसीबी ने क्रूज पर छापेमारी के दौरान ड्रग्स मिलने का दावा किया है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने दिया था बयान
  • एनसीबी के उप निदेशक ने सामने आकर दी सफाई
  • कहा- क्रूज पर छापेमारी से राजनीति का कोई संबंध नहीं

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुंबई के क्रूज पर ड्रग्स पार्टी में छापेमारी को लेकर सफई दी है. एनसीबी का कहना है कि तट के पास क्रूज पर की गई छापेमारी के पीछे कोई राजनीतिक संबंध नहीं है. क्रूज पर छापे के दौरान सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया गया और सारी कार्रवाई कानून के अनुसार थी. एनसीबी के उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह ने यह सफाई, महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक के एक बयान के बाद दी. ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी के खिलाफ लगाए गए आरोप "निराधार" थे.

एनसीबी के उप निदेशक ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि एजेंसी के खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं. ये आरोप बेमतलब प्रतीत होते हैं. उन्होंने दोहराया कि एनसीबी की प्रक्रिया पेशेवर और कानूनी रूप से पारदर्शी रही है. और ये ऐसे ही निष्पक्ष रूप से जारी रहेगी. 

एनसीबी के आलाअधिकारी का बयान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के बाद आया है. एनसीपी महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी गठबंधन में शामिल है. एनसीपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने आरोप लगाया था कि कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर कोई ड्रग्स जब्त नहीं की गई थी.

इसे भी पढ़ें-- मिजोरम: पति बना आत्मघाती हमलावर, पूर्व पत्नी को गले लगाकर बम से उड़ाया 

ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर एनसीबी मुंबई की टीम ने 2 अक्टूबर को इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल, ग्रीन गेट मुंबई और कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर छापा मारा था. जहां बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित आठ लोगों हिरासत में लिए गए थे. जिनमें विक्रांत छोकर, इश्मीत सिंह चड्ढा, अरबाज ए मर्चेंट, आर्यन खान, मोहक जसवाल, मुनमुन धमेचा और नुपुर सतीजा शामिल हैं.

Advertisement

एनसीबी का कहना है कि कॉर्डेलिया क्रूज पर नशीली दवाओं के भंडाफोड़ करने के बाद आगे की छानबीन के दौरान भी बरामदगी की गई थी. आरोपी मोहक जायसवाल से प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर, एनसीबी मुंबई की एक टीम ने जोगेश्वरी इलाके में छापेमारी की और 3 अक्टूबर को अब्दुल कादिर शेख नामक एक शख्स को एक्स्टसी और मेफेड्रोन की  व्यावसायिक मात्रा के साथ पकड़ा.

एनसीबी ने इश्मीत सिंह चड्ढा के इनपुट के आधार पर गोरेगांव में एक फॉलोअप ऑपरेशन भी शुरू किया. जिसके तहत एनसीबी ने 4 अक्टूबर को श्रेयस सुरेंद्र नायर नाम के एक व्यक्ति को चरस के साथ पकड़ लिया. इसके अलावा, आगे की कार्रवाई में एनसीबी मुंबई ने मनीष राजगरिया को डिटेन किया. जिसे क्रूज पर मेहमान के तौर पर आमंत्रित किया गया था. उसके पास से हाइड्रोपोनिक वीड यानी मल्टी स्ट्रेन कैनबिस बरामद की गई.

ज़रूर पढ़ें-- जानिए लखीमपुर हिंसा के आरोपियों पर लगी हैं IPC की कौन-कौन सी धाराएं, क्या है सजा का प्रावधान 

एनसीबी ने एक बयान में कहा कि एनसीबी मुंबई की टीम ने एविन साहू को भी गिरफ्तार किया है, जो 4 अक्टूबर को क्रूज कॉर्डेलिया में ड्रग्स कंज्यूम करने के लिए सवार हुआ था. इसके अलावा एनसीबी ने गोपाल जी आनंद, समीर सहगल, मानव सिंघल और भास्कर अरोड़ा को भी गिरफ्तार किया है, जो एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के लिए काम करते थे. एनसीबी ने अचित कुमार को पवई में मल्टी स्ट्रेन कैनबिस के साथ गिरफ्तार किया है.

Advertisement

ये भी पढ़ेंः

 

Advertisement
Advertisement