
उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को शिफ्ट किया जाएगा. बाहुबली विधायक की शिफ्ट की प्रक्रिया कड़े सुरक्षा घेरे में होगी. बाहुबली विधायक पर बीजेपी से विधायक रहे कृष्णानंद राय की हत्या समेत 2 दर्जन से अधिक मामले यूपी की अलग-अलग अदालतों में चल रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर दिवंगत कृष्णानंद राय की पत्नी व बीजेपी से वर्तमान विधायक अलका राय ने खुशी जाहिर की है.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भाजपा विधायक अलका राय ने कहा कि 2 से 3 बार कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को भी मुख्तार अंसारी को संरक्षित ना करने को लेकर पत्र लिख चुकी थीं, लेकिन प्रियंका गांधी की ओर से कोई जवाब नहीं आया. क्योंकि पंजाब में कांग्रेस की ही सरकार है. इसलिए प्रियंका गांधी से अपील की थी कि मुख्तार अंसारी को लेने पंजाब के रोपड़ जेल में उत्तर प्रदेश की पुलिस समन लेकर जाती रही है, लेकिन उसे वापस लौटा दिया जा रहा है. कई बार पत्र लिखने के बावजूद प्रियंका गांधी का कोई जवाब नहीं आया, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को यूपी भेजने का फैसला दिया है. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद देती हूं.
उन्होंने भरोसा जताया कि अब कानूनी प्रक्रिया के तहत उन्हें न्याय जरूर मिलेगा. खुश होने के सवाल के जवाब में अलका राय ने कहा कि यह मुख्तार अंसारी जैसे शख्स को सजा मिलती है तभी खुशी मिलेगी. मुख्तार के यूपी आने पर सुरक्षा की अतिरिक्त मांग सरकार के द्वारा किए जाने के सवाल के जवाब में अलका राय ने कहा कि उन्हें सरकार से अपनी सुरक्षा बढ़ाने के लिए कोई अपील नहीं करनी है. अगर सुरक्षा मिलती है अलग से तो भी ठीक है नहीं तो कोई दिक्कत नहीं है. मुख्तार अंसारी अपराधी है और किसी भी स्तर तक जा सकता है. उसके बारे में कुछ छुपा नहीं है. वह हत्यारा है और उसका भय क्षेत्र में है, लेकिन मैं उससे डरती नहीं हूं. क्योंकि जिस पत्नी का पति ही चला जाता है, उसके लिए डर जैसी कोई चीज नहीं होती है. उन्होंने कहा कि मुख्तार अंसारी के खिलाफ हमेशा लड़ती रहूंगी.

अलका राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का बहुत सहयोग है. आज सीएम योगी हैं तो ऐसे गुंडा माफिया जेल में हैं. नहीं तो गुंडा-माफिया का ही राज चलता रहा और सरकार चलता था. एक सवाल कि मुख्तार अंसारी को किस तरह की सजा मिलनी चाहिए, के जवाब में अलका राय ने कहा कि ऐसे अपराधी को कम से कम मौत की सजा जरूर मिलनी चाहिए. बता दें कि पिछले कई साल से मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश की जेल में शिफ्ट किए जाने की कवायद चल रही थी, लेकिन पंजाब का रोपड़ जेल प्रशासन बार-बार अड़ंगा लगा दे रहा था. जेल प्रशासन मुख्तार की खराब सेहत का हवाला देता रहा है. इस मामले में यूपी सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई थी. यहां पर मुख्तार ने कहा कि यूपी में मुझे जान का खतरा है.
सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने के बाद अब बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को बांदा जेल में शिफ्ट किया जाएगा. मुख्तार अंसारी को कड़े सुरक्षा घेरे में यहां लाया जाएगा. बता दें कि जनवरी 2020 में मुख्तार को बांदा जेल से पंजाब की रोपड़ जेल में ले जाया गया था. दरअसल रोपड़ में एक व्यापारी को फोन पर धमकी देने के मामले में वारंट जारी हुआ था, जिसके बाद मुख्तार अंसारी को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया. मुख्तार अंसारी के खिलाफ मऊ और गाजीपुर कोर्ट से भी कई समन जारी हैं. वहीं बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या समेत 2 दर्जन से अधिक मामले मुख्तार पर यूपी की अलग-अलग अदालतों में चल रहे हैं. वहीं वाराणसी से कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय ने भी मुख्तार अंसारी को लेकर सवाल खड़े किए थे. अजय राय के भाई अवधेश राय की हत्या का आरोप भी मुख्तार अंसारी पर था.