ग्वालियर क्राइम ब्रांच (Gwalior Crime Branch) ने शहर के बहोड़ापुर थाना इलाके के आनंद नगर में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर (Fake Call Center) का पर्दाफाश किया है. इसमें आरोपी खुद को अमेरिकन कंपनी का एजेंट बताकर विदेशी नागरिकों से ठगी करते थे. क्राइम ब्रांच ने यहां से 6 से अधिक लोगों को पकड़ा है, जिनमें की एक महिला भी शामिल है.
पकड़े गए लोगों का कहना है कि गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad Gujarat) के एक व्यक्ति ने अपने एक सहायक की मदद से यह कॉल सेंटर खोला था. उसकी तलाश पुलिस कर रही है. पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपी जूम एप (Zoom App) के जरिए खुद को अमेरिकन कंपनी का एजेंट बताकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे.
दिल्ली में चल रहा था फर्जी कॉल सेंटर, निशाने पर थे क्रेडिट कार्ड होल्डर, ऐसे लगाते थे चूना
कॉल सेंटर संचालित करने वाला शख्स यहां काम कर रहे 6 लोगों से ठगी करवाता था. इंग्लिश बोलने में एक्सपर्ट युवक-युवतियों को इस फर्जी कॉल सेंटर पर रखा था. ग्वालियर ASP क्राइम राजेश दंडोतिया ने कहा कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं, पूरी छानबीन की जा रही है.