बिहार के मोतिहारी के मधुबन में एक 80 साल के रिटायर्ड डॉक्टर की सोते समय गला रेतकर हत्या कर दी गई. जांच में सामने आया है कि डॉक्टर घर में सोए थे, उसी दौरान सब्जी काटने वाले चाकू से वारदात को अंजाम दिया गया. बताया जा रहा है कि डॉक्टर के घर में उनकी नौकरानी मौजूद थी. मुख्य गेट का दरवाजा बंद था, इसके बावजूद हत्या कैसे हुई, पुलिस इसकी जांच कर रही है.
डॉक्टर जयलाल सहनी रिटायरमेंट के बाद मधुबन थाना क्षेत्र के कंश पकड़ी गांव में रह रहे थे. रविवार रात सोते समय सहनी की गला रेतकर और हाथों की नस काटकर हत्या कर दी गई. हत्या से गांव में सनसनी फैल गई.
बताया जा रहा है कि वारदात की रात डॉक्टर की नौकरानी भी घर में ही थी. नौकरानी पर हत्या का संदेह जताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मधुबन थाना पुलिस गांव पहुंची और जांच की. पुलिस ने डॉक्टर के रूम को सील कर दिया है. डॉग स्क्वॉड और FSL टीम की मदद से जांच कर रही है. पुलिस घटना को लेकर नौकरानी से सघन पूछताछ कर रही है.
एक बेटा रांची में है डॉक्टर, तो दूसरा दार्जिलिंग में करता है बिजनेस
मृतक के दो बेटे हैं. इनमें से एक बेटा रांची में डॉक्टर है तो दूसरा बेटा दार्जिलिंग में व्यवसाय करता है. कुछ दिन पहले डॉक्टर की पत्नी अपने बड़े बेटे के पास रांची चली गई थीं. डॉक्टर की देखभाल के लिए उनके बेटों ने झारखंड के सिमडेगा की रहने वाली हेलेना जोजो को काम पर रखा था.
घटना के संबंध में हेलेना ने बताया कि रविवार की रात 9 बजे के आसपास डॉक्टर सहनी को खाना और दवा खिलाई, इसके बाद अपने कमरे में सोने चली गई. लगभग साढ़े दस बजे डॉक्टर साहब ने 'बचाओ बचाओ...' की आवाज लगाई. इसके बाद उसने दरवाजा खोलने की कोशिश की तो दरवाजा बाहर से बंद था. इसके बाद पड़ोस के लोगों को आवाज लगाई, लेकिन किसी ने नहीं सुना. बाद में कुछ ग्रामीणों ने दरवाजा खोला तो देखा कि डॉक्टर सहनी की हत्या कर दी गई थी.
'गांव के कुछ लोगों से चल रहा था जमीनी विवाद'
डॉक्टर के नाती का कहना है कि नानाजी का गांव के कुछ लोगों से जमीनी विवाद चल रहा था, जिसके कारण उनकी हत्या हुई है. घटना की सूचना देने के लिए जब मधुबन थाने में फोन किया तो फोन नहीं उठा. इसके बाद मोतिहारी एसपी को पूरी कहानी बताई, तब जाकर पुलिस सक्रिय हुई.
एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने कहा कि घर में डॉक्टर सहनी के साथ सिर्फ नौकरानी थी और अंदर से दरवाजे बंद थे तो ऐसी स्थिति में बाहरी लोगों के द्वारा वारदात को अंजाम देना मुश्किल है. फिलहाल पुलिस ने रूम को सील कर दिया है. सभी आवश्यक बिंदुओं पर वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा रही है. जांच पूरी होने पर ही हत्याकांड से पर्दा उठ पाएगा. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त सब्जी काटने वाले चाकू और अन्य कई चीजों को जब्त कर लिया है.