scorecardresearch
 

गहरी नींद में थी 10 साल की मासूम, विधवा मां ने फंदे से लटकाया, खुद को भी मार डाला

तिरुपुर में विधवा मां ने पहले 10 साल की बेटी को फंदे से लटकाकर मार डाला. फिर खुद भी सुसाइड कर लिया. पड़ोसियों के मुताबिक, महिला ने सरकारी नौकरी के पेपर देने के लिए प्राइवेट जॉब छोड़ दी थी. लेकिन 24 जुलाई को उसका पेपर भी अच्छा नहीं हुआ. इसी कारण वह काफी परेशान थी.

Advertisement
X
मां पूंगोडी और बेटी वर्षा (फाइल फोटो)
मां पूंगोडी और बेटी वर्षा (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 6 साल पहले पति ने की थी खुदकुशी
  • प्राइवेट जॉब करके कर रही थी गुजारा
  • पेपर के लिए छोड़ी थी प्राइवेट नौकरी

तमिलनाडु के तिरुपुर में विधवा मां ने 10 साल की बेटी को फंदे से लटकाकर मार डाला. फिर खुद भी पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. बताया जा रहा है कि महिला ने हाल ही में सरकारी नौकरी के लिए पेपर दिए थे. लेकिन उसने पेपर अच्छे नहीं हुए थे, जिस वजह से वह डिप्रेशन में थी.

जानकारी के मुताबिक, 28 साल की पूंगोडी तिरुपुर जिले के धरमपुरम के पास अलंगियम कामराजर टाउन की रहने वाली थी. उसके पति ने 6 साल पहले खुदुकुशी कर ली थी. जिसके बाद से पूंगोडी 10 साल की बेटी वर्षा के साथ मां सरस्वती के पास रह रही थी. पूंगोडी की बेटी 5वीं कक्षा की छात्रा थी.

पूंगोडी खुद प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती थी. दो महीने पहले ही उसने नौकरी छोड़ी थी. दरअसल, वह सरकारी नौकरी करना चाहती थी. उसने TNPSC ग्रुप-4 के पेपर भी भरे थे. उसकी तैयारी के लिए ही पूंगोडी ने नौकरी छोड़ दी थी. 24 जुलाई को उसने TNPSC के पेपर भी दिए. लेकिन दिन रात मेहनत करने के बावजूद पूंगोडी के पेपर अच्छे नहीं हुए, जिससे उसे बहुत बड़ा धक्का लगा.

पूंगोडी इस वजह से दिन-रात परेशान रहने लगी. पूंगोडी के पड़ोसियों ने बताया कि उसने इस बारे में उन्हें भी बताया था. उसके पास ना नौकरी बची थी और ना पैसे थे. इसी कारण पूंगोडी ने गहरी नींद में सो रही अपनी बेटी को उठाया. उसने पहले से ही फंदा तैयार रखा था. बेटी को फंदे पर लटका दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. फिर पूंगोडी ने खुद भी पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली.

Advertisement

घटना के समय पूंगोडी की मां सरस्वती घर पर नहीं थी. जैसे ही वह घर लौटी तो बेटी और नातिन के शव देखकर चौंक गई. सरस्वती ने तुरंत अलंगियम पुलिस को फोन किया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. फिलहाल रिपोर्ट आने का इंतजार है.

 

Advertisement
Advertisement