scorecardresearch
 

MP: ऑनलाइन गेम की लत में डुबोया पैसा, कर्ज उतारने के लिए रची खुद के अपहरण की साजिश

मध्य प्रदेश के उज्जैन में ऑनलाइन गेम में पैसे हारने के बाद कर्ज उतारने के लिए एक युवक ने खुद के अपहरण की ही साजिश रच दी. युवक ने अगवा होने के नाम पर अपने परिजनों से पैसे भी ट्रांसफर करवा लिए लेकिन पुलिस जांच में उसकी पोल खुल गई.

Advertisement
X

मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने खुद के किडनैप होने की झूठी साजिश रची ताकि वो अपना कर्ज उतार सके. युवक को ऑनलाइन गेमिंग की लत थी जिसके चलते उस पर हजारों रुपए का कर्ज हो गया था.

सीएसपी विनोद मीणा ने बताया कि एक युवक के परिजन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए आए थे. उन्होंने बताया कि उनके लड़के को किसी ने अगवा कर लिया है और इंटरनेशनल व्हाट्सऐप नंबर से एक कॉल और मैसेज आया है. इसके अलावा एक वीडियो भी आया है जिसमें उनके बेटे का हाथ पैर बंधा हुआ है और फिरौती के तौर पर 50 हजार रुपये मांगा जा रहा है.

परिजनों ने पुलिस को बताया कि फिरौती की रकम उन्होंने खाते में ट्रांसफर भी कर दी है. बयान के आधार पर पुलिस अपहरण का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई. परिजनों ने पुलिस को बताया था कि फिरौती की रकम देने के बाद उन्हें बताया गया कि उनका बेटा तराना रेलवे स्टेशन के पास आपको मिल जाएगा. 

इस पर पुलिस परिजनों को साथ लेकर वहां गई तो युवक रेलवे स्टेशन पर सोया हुआ मिला. जब मामले की जांच की गई तो पता चला कि अगवा करने के नाम पर जो पैसे ट्रांसफर करवाए गए थे वो अपहृत युवक के अकाउंट में ही पहुंचा था.

Advertisement

उसने उस पैसे से गेम खेलने में जो कर्ज हुआ था उसे उतारा था. परिवारवालों ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा गेम खेलने का शौकीन है.  अधिकारी ने कहा कि जब हमने युवक से गहनता से पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि वह गेमिंग ऐप में पैसे हार गया था और उसे रिकवर करने के लिए उसने खुद के अपहरण की प्लानिंग की ताकि  घर वालों से पैसे मांग सके. 

युवक ने बताया कि उसका एक मित्र है जिसने इस काम में उसकी मदद की. युवक ने बताया कि वो गेम खेलकर 22 हजार रुपये के आसपास जीता था जबकि  75 हजार रुपये हारा था. अब पुलिस युवक के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है.

 

Advertisement
Advertisement