scorecardresearch
 

बरेली में छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने दो भाइयों पर किया जानलेवा हमला

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के मीरगंज कस्बे में छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों की भीड़ ने दो भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना में दोनों भाई बुरी तरह घायल हो गए हैं. उनके इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के मीरगंज कस्बे में दो भाइयों पर हमला. (Meta AI Image)
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के मीरगंज कस्बे में दो भाइयों पर हमला. (Meta AI Image)

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के मीरगंज कस्बे में छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों की भीड़ ने दो भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना में दोनों भाई बुरी तरह घायल हो गए हैं. उनके इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस मामले में चार नामजद और 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस के अनुसार, ये घटना मंगलवार रात करीब 9 बजे हुई है. जाम गांव निवासी मनोज और प्रमोद अपनी डेयरी बंद करके घर लौट रहे थे. उन्होंने देखा कि रईस कुरैशी सिरौली चौराहे पर महिलाओं से छेड़छाड़ कर रहा है. महिलाओं की परेशानी देखकर दोनों भाइयों ने हस्तक्षेप किया. उनके विरोध की वजह से दोनों पक्षों के बीच टकराव की स्थिति बन गई. इसके बाद आरोपी रईस ने अपने लोगों को बुला लिया.

आरोप है कि रईस कुरैशी ने अयान कुरैशी, कयूम कुरैशी, समीर कुरैशी सहित करीब 40 लोगों को अपने समर्थन में बुला लिया. उसके समर्थन में आई भीड़ ने मनोज और प्रमोद पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय निवासियों ने बीच-बचाव कर स्थिति को शांत किया. तुरंत पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

Advertisement

क्षेत्रीय उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) तृप्ति गुप्ता ने बताया कि इलाके में स्थिति नियंत्रण में है. आगे कोई घटना नहीं हुई है. इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत चार नामजद और 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किया है. कई आलाधिकारी मौके पर मौजूद हैं.

बताते चलें कि इसी साल अक्टूबर में उत्तर प्रदेश के हापुड़ इसी तरह का एक मामला सामने आया था. यहां मनचलों ने एक लड़की से छेड़छाड़ कर दी. इस दौरान जब लड़की के भाई ने विरोध किया तो दबंग मनचलों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. लड़की नवरात्र में पूजा-अर्चना करने गांव में बने मंदिर गई थी. जब वह मंदिर से वापस लौट रही थी तो रास्ते में उसे मनचलों ने घेर लिया था. 

यह घटना हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र की है. यहां रजापुर गांव की रहने वाली एक लड़की नवरात्र में पूजा करने पास के ही मंदिर गई थी. जब वह वापस लौट रही थी तो गांव के दबंग मनचलों ने छेड़छाड़ शुरू कर दी. इस पर लड़की के भाई ने विरोध किया और आरोपियों के थप्पड़ लगा दिए. इस बात से बौखलाए दबंगों ने अन्य साथियों को बुला लिया. उन्होंने लाठी-डंडे से पीटकर पीड़ित की हत्या कर दी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement